Jolly LLB 3 Advance Booking: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही अच्छा कलेक्शन कर लिया है.
16 September, 2025
Jolly LLB 3 Advance Booking: कोर्टरूम ड्रामा मूवी ‘जॉली LLB 3’ रिलीज़ से पहले ही फैन्स के दिलों में जगह बना चुकी है. वैसे भी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी जब एक साथ आ रही है, तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका होना तो तय है. यही वजह है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अच्छा-खासा अमाउंट बना लिया है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शनिवार से शुरू हुई थी. महज़ कुछ ही घंटों में ‘जॉली एलएलबी 3’ की टिकटों की 62 लाख रुपये से ज्यादा की प्री सेल हो चुकी है.

बिक चुकी हैं हजारों टिकट
अब तक इस फिल्म की लगभग 19 हजार 800 से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिलीज़ तक ये आंकड़ा लाखों में पहुंच सकता है. डायरेक्टर सुभाष कपूर की इस तीसरी कड़ी में पहली बार दोनों ‘जॉली’ यानी अक्षय और अरशद वारसी आमने-सामने होंगे. इनके साथ सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज त्रिपाठी की कुर्सी संभालेंगे. यानी कोर्टरूम में हंसी-मजाक के साथ-साथ सोसाइटी पर वार का जबरदस्त तड़का देखने को मिलने वाला है.
कहानी में क्या है नया?
इस बार भी फिल्म एक बड़े सोशियल इश्यू पर बेस्ट है और वो है किसानों की जमीन पर पॉलिटिकल और पावरफुल लोगों का कब्ज़ा. ट्रेलर ने पहले ही लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. अब देखना होगा कि पर्दे पर ‘जॉली’ किस तरह से आम जनता की आवाज़ बनते हैं. बात करें ‘जॉली एलएलबी 3’ की स्टारकास्ट के बारे में, तो अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

वीकेंड पर धमाका
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘जॉली LLB 3’ डबल डिजिट में ओपनिंग करेगी. वहीं, अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा तो वीकेंड पर फिल्म की कमाई दोगुनी हो सकती है. 19 सितंबर को रिलीज़ हो रही ‘जॉली LLB 3’ एक बड़ी फ्रेंचाइज़ी का शानदार कमबैक है. मज़ेदार डायलॉग्स, पावर-पैक्ड स्टारकास्ट और दमदार मुद्दे के साथ ये फिल्म इस वीकेंड पर ऑडियन्स को हंसी, इमोशन और एंटरटेनमेंट का डोज देगी.
यह भी पढ़ेंः 60 करोड़ का धोखा! Raj Kundra से 5 घंटे तक पूछताछ, Shilpa Shetty भी मामले में शामिल
