Pilgrimage to Pakistan : नवंबर के महीने में गुरु नानक देव की जयंती है. इस मौके पर सीएम भगवंत मान ने मांग उठाई कि सिख जत्थे को करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में जाने की अनुमति दी जाए.
Pilgrimage to Pakistan : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरु नानक देव की जयंती पर सिख जत्थों को पाकिस्तान में जाने से रोकने के लिए सलाह दी है. यह सूचना 12 सितंबर को जारी की गई थी जिसमें दावा किया गया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस यात्रा से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. इसी बीच 14 सितंबर को खेले गए मुकाबले के बाद यह मुद्दा भड़क गया, जिसके बाद राजनीतिक नेता और सिख श्रद्धालुओं ने केंद्र के इस निर्देश पर सवाल खड़े कर दिए. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने नंवबर में गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व समारोह के लिए सिख जत्थों को पाकिस्तान जाने से रोकने पर केंद्र सरकार की आलोचना की.
तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को खतरा
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने पलटवार किया और कहा कि पड़ोसी देश में हमारे नागरिकों को सुरक्षा का खतरा हो सकता है. उन्होंने सीएम मान से पूछा कि अगर पाकिस्तान में किसी भारतीय तीर्थयात्री के साथ कुछ गलत हुआ तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? मामला यह है कि मुख्यमंत्री मान ने सोमवार को NDA सरकार पर भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच को मंजूरी देने, लेकिन नवंबर में गुरु नानक देव की जयंती समारोह के लिए पाकिस्तान में सिख जत्थे को भेजने की अनुमति देने से इनकार करने के लिए हमला बोला. इसपर BJP नेता ने कहा कि केंद्र को ऐसी जानकारी मिली है कि पाकिस्तान में तीर्थयात्रियों के साथ कुछ गलत हो सकता है. तीर्थयात्रियों के पाकिस्तान दौरे पर मौजूदा प्रतिबंध पर सिंह ने कहा कि सुरक्षा को खतरा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी देश क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाता है.
पाकिस्तान में नहीं जाने की दी सलाह
उन्होंने कहा कि कई देशों ने अपने नागरिकों को पर्यटन के उद्देश्य से भी पाकिस्तान न जाने की सलाह जारी की है. सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो लोग यह दावा कर रहे हैं कि भारतीय तीर्थयात्रियों को रोका गया है, वे गलत हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से ही करतारपुर कॉरिडोर खुला है. BJP ने सीएम मान से कहा कि अगर वह पाकिस्तान में जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा की गारंटी दे सकते हैं तो वह केंद्र को पत्र लिखें. सिंह ने स्पष्ट किया कि मोदी सरकार ने ही अफगानिस्तान से सिखों को बाहर निकाला था. उन्होंने आगे कहा कि जिस भी देश में भारतीय फंसता है तो भारत सरकार ही उसको सबसे पहले निकालती है और हम नहीं चाहते कि ऐसी स्थिति एक बार फिर सामने आए. जब उनसे भारत पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं है बल्कि एक बहुपक्षीय श्रृंखला है जिसमें कई देश क्रिकेट खेल रहे हैं. साथ ही यह मुकाबला दुबई में खेला गया था, पाकिस्तान में नहीं.
यह भी पढ़ें- चुनावी दांवः छात्रों पर मेहरबान नीतीश सरकार, उच्च शिक्षा के लिए अब मिलेंगे ब्याज मुक्त लोन
