Home राज्यBihar घुसपैठ पर तेजस्वी ने कह दी बड़ी बात, पूछा-11 साल से नीतीश सत्ता में, फिर कैसे घुस आए बाहरी?

घुसपैठ पर तेजस्वी ने कह दी बड़ी बात, पूछा-11 साल से नीतीश सत्ता में, फिर कैसे घुस आए बाहरी?

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Tejashwi Yadav

Bihar elections: राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार में घुसपैठ के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमला राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले ध्यान भटकाने की रणनीति है.

Bihar elections: राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार में घुसपैठ के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमला राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले ध्यान भटकाने की रणनीति है. यादव ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू करने के लिए पड़ोसी जिले जहानाबाद रवाना होने से पहले पटना में पत्रकारों से बात की. राजद नेता से एक दिन पहले पूर्णिया में एक रैली में प्रधानमंत्री के भाषण पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था, जिसमें विपक्षी दल पर घुसपैठियों को “बचाने और बचाने” का आरोप लगाया गया था. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि घुसपैठ से “जनसांख्यिकीय संकट” पैदा हुआ है और आम लोग “अपनी बहनों और बेटियों की इज्जत को लेकर चिंतित” हैं. अल्पसंख्यकों के बीच लोकप्रिय यादव ने कहा कि “चलिए, एक पल के लिए मान लेते हैं कि बिहार में घुसपैठिए हैं. फिर सवाल उठता है कि आप (मोदी) अब तक क्या करते रहे हैं? आप 11 साल से सत्ता में हैं. इसके अलावा, आप (भाजपा नीत राजग) 20 साल से राज्य पर शासन कर रहे हैं.

घुसपैठ का मुद्दा ध्यान भटकाने की रणनीति

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने आश्चर्य जताया कि क्या सत्तारूढ़ सरकार बिहार में एक भी घुसपैठिए की पहचान कर पाई है. यादव ने दावा किया कि मुझे यह बताना होगा कि यह एक ऐसा हौवा है जिसे उन्होंने पिछले साल झारखंड में भी उठाया था जब वहां विधानसभा चुनाव चल रहे थे. अब वे इसे भूल गए हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि घुसपैठ का मुद्दा ध्यान भटकाने की रणनीति के तौर पर उठाया जाता है. राजग को सुशासन देने, लोगों के लिए नौकरियां, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने और उनकी शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी ढंग से समाधान करने में अपनी विफलता का एहसास है. उन्होंने यह भी दावा किया कि भारतीय ब्लॉक चुनावों में एनडीए को हरा देगा. राजद नेता ने कहा कि हम एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और करवायी सुनिश्चित करेगी. मैं इसी संदेश के साथ बिहार अधिकार यात्रा शुरू कर रहा हू. राजनेता ने अपने एक्स हैंडल पर कुछ वीडियो भी साझा किए हैं जिनमें “राजद के आगमन” की घोषणा की गई है और लोग “बदलाव के लिए तरस रहे हैं” और “हमें तेजस्वी चाहिए” चिल्ला रहे हैं.

तेजस्वी की यात्रा से जुड़ेगी जनताः कांग्रेस

राजद नेता, जिनकी पार्टी पर एनडीए अक्सर बिहार में सत्ता में रहते हुए “जंगल राज” लाने का आरोप लगाता है, ने दरभंगा जिले में एक पत्रकार के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के लिए भाजपा नेता और राज्य मंत्री के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर का हवाला दिया. जंगल राज और आतंक के राज का इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है कि एक मंत्री एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करता है और विपक्ष के नेता के हस्तक्षेप के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाती है. बेशक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन सब से बेखबर होंगे क्योंकि यादव ने आरोप लगाया कि सीएम अब अपने होश में नहीं हैं. इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि यादव का अलग कार्यक्रम, जो पखवाड़े भर चली मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान गांधी के साथ थे, दोनों दलों के बीच तनावपूर्ण संबंधों का संकेत देता है. उन्होंने कहा कि हम गठबंधन सहयोगी हैं और विधानसभा चुनाव साथ लड़ने के लिए उत्सुक हैं. तेजस्वी यादव की यात्रा भी हमारी संभावनाओं को मजबूत करेगी.

ये भी पढ़ेंः चुनावी सुधार या वोट की ताकत छीनने की साजिश ? कांग्रेस ने उठाए सवाल, भाजपा पर हमला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?