PM Modi@75 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि पिछले 11 सालों में पीएम ने अपना जन्मदिन कहां और कैसे मनाया है.
PM Modi@75 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके इस खास मौके पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. वह हर साल इस खास दिन को अलग-अलग रूप में मनाते आए हैं. इस बार वह मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य और पोषण अभियान की शुरुआत करेंगे. साल 2014 से 2024 यानी कि पिछले 11 सालों में उन्होंने अलग-अलग जगहों पर जन्मदिन मनाया है. इस कड़ी में उन्होंने कभी योजनाओं का शुभारंभ किया तो कभी बच्चों से मिले. वहीं, साल 2022 में उन्होंने अपने खास दिन को चीतों के मनाया और साल 2023 में यशोभूमि का उद्घाटन किया. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि पिछले 11 सालों में पीएम ने अपना जन्मदिन कहां और कैसे मनाया है.
आज कुछ इस तरह सेलिब्रेट करेंगे पीएम अपना जन्मदिन
इस साल पीएम मोदी अपने 75वां जन्मदिन मध्य प्रदेश में सेलिब्रेट करेंगे. इस दौरान वह धार जिले के भैंसोला गांव जाएंगे और महिलाओं और परिवारों के लिए स्वास्थ्य और पोषण पर आधारित अभियान की शुरुआत करेंगे.
2014
साल 2014 में पीएम मोदी ने अपना जन्मदिन अपनी मां हीराबेन के साथ मनाया था. बता दें कि इसी साल वह पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. इसी साल पीएम के बर्थडे को सेवा सप्ताह के तौर पर मनाया गया था. इसके चलते पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर लगाए गए थे.
2015
वहीं, साल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बर्थडे वाले दिन शौर्यांजलि प्रदर्शनी में हिस्सा लिया था. यह प्रदर्शनी साल 1965 के भारत और पाकिस्तान के युद्ध के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित की गई थी. वहीं, राजधानी दिल्ली में इस मौके पर ‘विकास दौड़’ का आयोजन किया गया था.
2016
साल 2016 में पीएम ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर दाहोद गए थे और वहां पर आदिवासी जनकल्याण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां के साथ भी इस खास दिन को मनाया था.

2017
साल 2017 में पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर सरदार सरोवर बांध का उद्धाटन किया था. इस साल भी वह अपनी मां से मिलने के लिए गए थे.
2018
पीएम मोदी ने साल 2018 में अपना जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाया था. इस मौके पर उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की थी. पीएम ने इस दौरान वाराणसी को 600 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी गई थी.

2019
2019 चुनावी साल रहा था. इस साल पीएम मोदी ने अपना जन्मदिन गुजरात के केवड़िया में मनाया था. इसी साल उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सरदार सरोवर बांध का दौरा भी किया था. इस मौके पर उन्होंने केवड़िया के बटरफ्लाई गार्डन में तितलियां उड़ाकर इस दिन को मनाया था.
2020 और 2021
साल 2020 में कोविड-19 अपने चरम पर था. हालांकि, इस साल पीएम मोदी देशभर के BJP मंडलों में कई कार्यक्रम हुए. वहीं, साल 2021 में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर BJP की ओर से 20 दिवसीय ‘सेवा और समर्पण अभियान’ शुरू किया था. इस दिन देश ने ढाई करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया था.

2022 और 2023
पीएम मोदी ने 2022 में अपना जन्मदिन नामीबिया से आए 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था. इस मौके पर उन्होंने खुद कैमरे से खुद चीतों के कुछ तस्वीरें क्लिक की थी. फिर 2023 में वह नई दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के पहले फेज का उद्घाटन किया था. साथ में दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया.
2024
साल 2024 में BJP को एक साथ दो खुशियां मिली. अपने 74वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के साथ बातचीत कर इस दिन को मनाया. वहीं, इसी दिन उन्होंने अपने तीसके कार्यकाल के 100 दिन पूरे किए.
यह भी पढ़ें: Trump : ट्रंप ने अपने दोस्त PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी की टिप्पणी
