Share Market Latest Update : हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन में शेयर बाजार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी गई है.
Share Market Latest Update : ग्लोबल संकेतों के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. इस दौरान BSE का सेंसेक्स 204.60 अंक की तेजी के साथ 82,585.29 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया. वहीं, NSE का निफ्टी भी 69.75 अंक के बढ़त के साथ 25,308.85 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती ट्रेड में टाटा कंज्यूमर, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, L&T, TCS के प्रमुख शेयर में तेजी आई है. जबकि सिप्ला, हिंडाल्को, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और ICICI बैंक के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए.
शेयर मार्केट में आई उछाल
BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 250 अंकों की बढ़त के साथ खुला, जबकि NSE का निफ्टी 50, 25,300 के पार जाकर ओपन हुआ. इसके लिए कई फैक्टर जिम्मेदार हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Market Update : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी चढ़ा बाजार, तेजी के बावजूद खुश नहीं निवेशक
एशियाई शेयर बाजारों में ऐसा रहा रुख
वहीं, एशियाई शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला है. अमेरिकी शेयर बाजारों में रिकॉर्ड ऊंचाई से हल्की गिरावट के बाद निवेशकों की नजरें अब फेडरल रिजर्व की इस साल की पहली संभावित ब्याज दर कटौती पर है.
विदेशी शेयरों का ऐसा रहा है हाल
इस दौरान जापान का प्रमुख शेयर सूचकांक Nikkei 225 में 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 44,995.79 पर पहुंच गया. ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 सूचकांक 0.7% गिरकर 8,812.80 पर क्लोज हुआ. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.0 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,415.71 पर ट्रेड करता नजर आया. हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग करीब 0.9% की तेजी के साथ 26,662.13 पर पहुंच गया. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.1% से भी कम गिरावट के साथ 3,858.74 पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: GST Benefits : GST में बदलाव से मिला आम जनता और सरकार को फायदा, इनकी कीमत हुई कम
