Home Top News T20 इंटरनेशनल में इन 5 खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, एक बार लिस्ट पर डालें नजर

T20 इंटरनेशनल में इन 5 खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, एक बार लिस्ट पर डालें नजर

by Live Times
0 comment
T20I Record For Wickets

T20I Record For Wickets : टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट हमेशा ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है. लेकिन इन मौके पर गेंदबाजों ने भी कई बार साबित किया है कि गेंदबाजी से भी मुकाबला जीता जा सकता है.

T20I Record For Wickets : T20I में भारतीय गेंदबाजों ने कई बार इस बात की मिशाल पेश की है कि गेंदबाजी से भी मैच जीते जा सकते हैं. हालांकि, कई मौकों पर बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल करवाई है लेकिन गेंदबाज भी कभी पीछे नहीं हटे हैं. कई भारतीय गेंदबाजों ने इस छोटे फॉर्मेट में विकेट लेकर अपनी पहचान बनाई है. इस आर्टिकल के जरिए आइए जानते हैं भारत के उन 5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं.

अर्शदीप सिंह – 99 विकेट

अपने 3 साल के करियर में अर्शदीप सिंह ने इस फॉर्मेट में कुल 99 विकेट लिए हैं. उनका ये कारनामा बेहद शानदार रहा है. साल 2022 से 2025 के बीच खेले गए 63 मैचों में उन्होंने 99 विकेट अपने नाम किए. वहीं, अगर बेस्ट प्रदर्शन की बात करे तो ये 4/9 का रहा.

युजवेंद्र चहल – 96 विकेट

भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने साल 2016 से 2023 के बीच करीब 80 मैचों में 96 विकेट झटके हैं. उनका बेहतरीन प्रदर्शन 6/25 रहा, जो टी20 इंटरनेशनल इतिहास में भारतीय गेंदबाज का सबसे अच्छा आंकड़ा माना गया है.

हार्दिक पांड्या – 95 विकेट

इंडियन टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी लोगों का दिल जीता है. उन्होंने 116 मुकाबलों में कुल 95 विकेट लिए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/16 का है. बता दें कि हार्दिक भारतीय टीम को अहम मौकों पर विकेट दिलाने वाले गेंदबाज हैं.

यह भी पढ़ें: एशिया कप में इन खिलाड़ियों ने आज तक नहीं खेला है पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला, जानें इसकी लिस्ट

जसप्रीत बुमराह – 92 विकेट

स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कुल 72 मैचों में 92 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका बेस्ट स्पेल 3/7 है. वहीं, अगर उनकी इकॉनमी रेट की बात करें तो यह 6.29 है. उनका औसत 17.67 है, जो दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है.

भुवनेश्वर कुमार – 90 विकेट

भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 से 2022 तक खेले गए 87 मुकाबलों में 90 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्पेल 5/4 का है. भुवी का नाम उन गिने-चुने गेंदबाजों में आता है जिन्होंने भारत के लिए पावरप्ले और डेथ दोनों ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है.

यह भी पढ़ें: जीत के बाद क्या थी टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ No Handshake की पॉलिसी?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?