India-US Relation : अमेरिका में अवैध दवाईयों की सप्लाई को लेकर कई भारतीय कारोबरी अधिकारियों पर गाज गिरी है. अमेरिकी दूतावास ने बताया कि उनके वीजा को रद्द कर दिया गया है.
India-US Relation : टैरिफ और रूसी तेल के आयात को लेकर चल विवादों के बीच अमेरिका ने भारत पर दूसरा एक्शन लिया है. इस बार अमेरिका ने भारत के कुछ टॉप अधिकारियों का वीजा रद्द कर दिया है. इस मामले में ट्रंप प्रशासन ने गुरुवार को बताया कि उसने कुछ भारतीय व्यावसायिक अधिकारियों और कॉरपोरेट नेताओं के फ़ेंटेनाइल प्रीकर्सर की तस्करी में कथित संलिप्तता में पाए जाने के बाद वीजा रद्द करने का फैसला किया है. फिलहाल भारत की तरफ से इस पर कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है. वहीं, अमेरिकी प्रभारी जॉर्गन एंड्रयूज ने कहा कि अमेरिका में नार्कोटिक्स के अवैध प्रोडक्शन और तस्करी में शामिल लोगों को परिणाम भुगतने होंगे.
कई धाराओं के तहत किया वीजा कैंसल
नई दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास ने फेंटेनाइल प्रीकर्सर की तस्करी में संलिप्तता के आधार पर कुछ व्यावसायिक अधिकारियों और कॉर्पोरेट नेतृत्व का वीजा रद्द कर दिया. दूतावास ने कहा कि यह कार्रवाई अमेरिकी आव्रजन और राष्ट्रीयता अधिनियम की धारा 221(i), धारा 212(a) (2) (C) और धारा 214 (b) के तहत की गई है. उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद ये व्यक्ति और उनके परिजनों के करीबी अमेरिका की यात्रा करने के अयोग्य हो गए हैं. बता दें कि फेंटेनाइल एक शक्तिशाली सिंथेटिक ओपिओइड और दवा है. अमेरिका में इन दवाओं के ओवरडोज से कई मौत की खबरें सामने आई हैं. दूतावस स्पष्ट कहा कि वे फेंटेनाइल प्रीकर्सर की तस्करी से जुड़ी कंपनियों के अधिकारियों को अमेरिका वीजा अप्लाई करने वालों की कड़ी जांच कर रहा है.
अवैध दवाईयों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध
एंड्यूज ने कहा कि नई दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास अवैध दवाईयों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका में मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन और तस्करी में शामिल व्यक्तियों और संगठनों, साथ ही उनके परिवारों को परिणाम भुगतने होंगे. दूतावास ने आगे कहा कि अमेरिका फेंटेनाइल को रोकने की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए हम भारत सरकार के अपने समकक्षों के भी आभारी हैं. साथ मिलकर काम करके ही हमारी दोनों सरकारें इस अंतरराष्ट्रीय खतरें का समाधान कर पाएंगी और अपने लोगों को अवैध मादक पदार्थों से सुरक्षित रख पाएंगी.
यह भी पढ़ें- क्या है ANTIFA जिसे ट्रंप ने घोषित किया आतंकवादी संगठन, करीबी चार्ली किर्क की हत्या के बाद फैसला
