Shabana Azmi birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानते हैं.
18 September, 2025
Shabana Azmi birthday: हिंदी सिनेमा की शानदार एक्ट्रेस शबाना आज़मी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं. अपने लगभग 50 साल के शानदार करियर में उन्होंने न सिर्फ कमर्शियल बल्कि पैरेलल सिनेमा में भी ऐसे रोल किए, जो भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हुए हैं. पांच बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुकीं शबाना आजमी ने एक्ट्रेसेस को सिल्वर स्क्रीन पर महज सजावट का सामान नहीं बल्कि कहानी का पार्ट बनाया. यही वजह है कि आज हम आपके लिए शबाना की कुछ यादगार फिल्मों की लिस्ट लाए हैं.

अंकुर
श्याम बेनेगल के डायरेक्शन में बनी फिल्म अंकुर साल 1974 में रिलीज हुई थी. शबाना आजमी ने इसी फिल्म से डेब्यू किया था. इसमें एक दलित महिला लक्ष्मी का रोल निभाकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई और पहला नेशनल अवॉर्ड जीता.

अर्थ
महेश भट्ट की फिल्म अर्थ में शबाना ने ‘पूजा’ बनकर ऑडियन्स का दिल जीता. साल 1982 में रिलीज हुई इस फिल्म ने शबाना आजमी को दूसरी बार नेशनल अवॉर्ड दिलाया. इस फिल्म में शबाना के अलावा स्मिता पाटिल, कुलभूषण खरबंदा और राज किरण जैसे एक्टर्स भी लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ेंःRobert Redford के 7 सबसे आइकॉनिक लुक्स, जिन्हें भूल नहीं पाएंगे फैन्स, इनमें से कितने देखें हैं आपने?

मंडी
श्याम बेनेगल की फिल्म मंडी साल 1983 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शबाना आजमी ने रुक्मिणी का रोल किया था, जो एक कोठे की मालकिन है. स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह के साथ उनकी परफॉर्मेंस आज भी क्लासिक मानी जाती है. इस फिल्म में रत्ना पाठक, सोनी राजदान भी हैं.

मासूम
शबाना आजमी की मासूम भी साल 1983 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया था. इसमें उन्होंने एक पत्नी और मां का रोल किया है. मासूम में जुगल हंसराज, नसीरुद्धीन शाह, उर्मिला मातोंडर, तनुजा और सुप्रीया पाठक जैसे कलाकार भी हैं. 42 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म आज भी समाज का आईना दिखाती है.

खंडहर
मृणाल सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म खंडहर भी इस लिस्ट का हिस्सा है. इस फिल्म में शबाना आजमी के साथ पंकज कपूर, नसीरुद्धीन शाह भी हैं. इसमें शबाना ने जामिनी नाम की एक ऐसी लड़की का रोल किया है जो खंडहरों में अकेली जिंदगी बिताती है. इस फिल्म के लिए उन्हें तीसरा नेशनल अवॉर्ड मिला था.

पार
साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म पार को गौतम घोष ने डायरेक्ट किया था. इसमें नसीरुद्दीन शाह, उत्पल दत्त, ओम पुरी और शबाना आजमी जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. इस फिल्म में शबाना ने एक प्रेग्नेंट महिला का रोल किया है और अपना चौथा नेशनल अवॉर्ड जीता.
यह भी पढ़ेंःSaiyaara स्टार Aneet Padda की नई उड़ान, अब करेंगी दमदार कोर्टरूम ड्रामा; साइन किया बड़ा प्रोजेक्ट!

फायर
डायरेक्टर दीपा मेहता की इस इंटरनेशनल फिल्म में शबाना आजमी ने पहली बार लेस्बियन रिश्ते को बड़े परदे पर दिखाया. इस फिल्म को लेकर बड़ा विवाद भी हुआ, लेकिन शबाना की एक्टिंग ने सबका दिल जीता. साल 1996 में रिलीज हुई इस फिल्म में नंदिता दास, जावेद जाफरी और दिलीप मेहता भी हैं.

गॉडमदर
गुजरात की डॉन से पॉलिटीशियन बनी संतोकबेन जाडेजा से इंस्पायर फिल्म गॉडमदर में शबाना ने जबरदस्त रोल किया और पांचवां नेशनल अवॉर्ड जीता. साल 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म को विनय शुक्ला ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में निर्मल पांडे, मिलिंद गुणाजी, राइमा सेन और शरमन जोशी भी हैं.

हनीमून ट्रैवल्स प्रा. लि.
साल 2007 में रिलीज हुई हनीमून ट्रैवल्स प्रा. लि. एक शानदार फिल्म है. शबाना आजमी और बोमन ईरानी ने फिल्म में एक ओल्ड कपल का रोल किया. शबाना ने साबित किया कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती. रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म में अभय देओल, केके मेनन, राइमा सेन, अमीषा पटेल, दिया मिर्जा, मिनिषा लांबा और संध्या मृदुल जैसे कलाकार भी हैं.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना ने जामिनी चटर्जी के किरदार से एक बार फिर सबको चौंकाया. धर्मेंद्र के साथ उनकी केमिस्ट्री ने फैन्स को पुरानी यादों में डुबा दिया. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना के लिपलॉक की खूब चर्चा हुई.
यह भी पढ़ेंःKalki 2898 AD के सीक्वल से बाहर हुईं Deepika Padukone, मेकर्स ने किया अनाउंस, अब कौन सी एक्ट्रेस लेगी जगह?
