Rahul Gandhi Target ECI : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा.
Rahul Gandhi Target ECI : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से चुनाव आयोग पर तंज कसा है. इसके साथ ही उन्होंने सत्ताधीश पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा. इसके पहले राहुल ने कल यानी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उसके बाद से उन्होंने आज एक बार फिर एक प्रेजेंटेशन शेयर करते हुए नए सिरे से सवाल उठाए हैं.
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कसा तंज
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ. इस तरह भी वोट चोरी हुई है. चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा. ऐसा पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी चुनाव आयोग या मोदी सरकार पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 18 सितंबर को 31 मिनट के प्रजेंटेशन में वोट चोरी के आरोप लगाए और सबूत दिखाने का दावा किया.
चुनाव आयोग ने दिया जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है.उनके इस आरोप पर चुनाव आयोग जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी जो भी आरोप लगा रहे हैं वह गलत और निराधार हैं. आयोग ने कहा कि कोई भी आम नागरिक ऑनलाइन किसी का भी वोट डिलीट नहीं कर सकता. किसी का वोट डिलीट करने से पहले संबंधित व्यक्ति को अपनी बात रखने का मौका दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: Kerala Congress On Bihar: बिहार को लेकर कांग्रेस ने दिया विवादित बयान, B2 पर फंसा पेंच
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या बोले राहुल गांधी?
PC की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहले तो यह वह H-बम नहीं है, असली H-बम अभी आने वाला है. यह तो बस एक और पड़ाव है, जिसके जरिए देश के युवाओं को दिखाया जा रहा है कि चुनावों में किस तरह गड़बड़ी की जा रही है. मैं सबूतों के साथ अपनी बातों को आपके सामने रख रहा हूं. देश का दलित और ओबीसी इनके निशाने पर है. मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है और मैं अपने संविधान की रक्षा करूंगा.
इन लोगों के वोट कांटे
नेता प्रतिपक्ष ने PC के दौरान कहा कि OBC, दलित और अल्पसंख्यकों के वोट कांटे गए हैं. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ऐसे लोगों की रक्षा कर रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस मंच से ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जो 100 प्रतिशत सच नहीं है. मैं ऐसा इंसान हूं जो अपने देश से प्यार करता है, अपने संविधान से प्यार करता है, लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्यार करता है.
CEC पर राहुल का आरोप
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर भी निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट किया है.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हाइड्रोजन बम का किया खुलासा ; CEC पर आरोप
