Asia Cup 2025 : भारतीय प्लेयर्स की तरफ से पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं करने वाले मामले का विवाद अभी थमा नहीं है. इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा सुर्खियों बटोरी. टीम इंडिया के प्लेयर्स ने मैदान के बीच पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से हाथ मिलाए बिना ड्रेसिंग रूम में चले गए और अब यह मुद्दा सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक विवाद बन गया है. पाकिस्तान ने इस मुद्दे को आईसीसी तक लेकर चला गया. हालांकि, उसे आईसीसी से मुंह की खानी पड़ी.
सूर्या ने जीत को इंडियन आर्मी को समर्पित किया
दो देश की क्रिकेट टीम से आईसीसी तक पहुंचने के बाद अब पूर्व भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की पहली बार प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नसीहत दी कि ऐसी बयानबाजी से दूर रहकर उन्हें क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए. बता दें कि यह भारत-पाक के बीच यह मुकाबला पहलगाम आतंकी हमले के बाद खेला गया है और यही वजह है कि इतनी तल्खियां सामने आई हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम इंडिया की जीत को इंडियन आर्मी को समर्पित किया और टीम पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ खड़ी है. इसी बीच कपिल देव ने कहा कि ये सब छोटी-छोटी बात हैं, उन्हें क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना चाहिए. अगर कोई हाथ नहीं मिलाना चाहता है तो उसको इतना बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.
पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीता मुकाबला
कपिल देव ने आगे कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला और उन्हें सबसे पहले अपने खेल पर काम करना चाहिए. भारत और पाकिस्तान के बीच में 21 सितंबर को फिर से मुकाबला होना है. सुपर स्टेज में यह मैच खेला जाएगा. कपिल देव ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि टीम इंडिया बीते 20 वर्षों से शानदार क्रिकेट खेल रही है. हमारी क्रिकेट टीम बहुत संगठित है और आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करती है. मुझे पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया एशिया कप 2025 जरूर जीतकर आएगी. बता दें कि पाकिस्तान ने मुकाबले में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया था और उसके बाद लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया. अभी तक टीम इंडिया ने दो मुकाबले खेले हैं जिसमें दोनों में जीत दर्ज की है. वहीं, भारत ग्रुप का अंतिम मुकाबला ओमान के खिलाफ दुबई में खेलने वाला है.
यह भी पढ़ें- कुलदीप यादव ने इंग्लैंड सीरीज को लेकर तोड़ी चुप्पी, Asia Cup में प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात
