IND Vs PAK : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला भी भारत ने अपने नाम किया. इसकी बौखलाहट पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर साफ दिखाई दे रही.
IND Vs PAK : एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में एक बार फिर से भारत ने बाजी मारी है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई. लेकिन दुबई के मैदान पर माहौल उस वक्त गरमा गया, जब भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के बीच झड़प हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है.
कैसे शुरू हुआ बवाल?
172 रन का पीछा करते हुए भारतीय ओपनर्स आक्रामक अंदाज में खेल रहे थे. चौथे ओवर तक टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर दबाव बना लिया था. फिर 5वें ओवर की पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा ने हारिस रऊफ को शानदार छक्का जड़ा जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा. अभिषेक की लाइव मैच में हारिस रऊफ से तीखी बहस हुई और शुभमन गिल भी इसमें शामिल हुए. मैदान पर हुई यह बहस सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही.
टीम इंडिया ने चटाई धूल
सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई और जीत हासिल की है. इस जीत के हीरो रहे युवा ओपनर अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 39 गेंदों पर ताबड़तोड़ 74 रन की पारी खेलकर भारत को 19वें ओवर में 172 रनों का लक्ष्य आसानी से दिला दिया. उनके बेहतरीन प्रगदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Mithun Manhas जो बन सकते हैं BCCI के नए अध्यक्ष? जानें उनके करियर का रिकॉर्ड
पाकिस्तानी खिलाड़ी पर भड़के अभिषेक
मुकाबला जीतने के बाद अभिषेक ने कहा कि आज सब कुछ साफ था. वे हमें बिना किसी वजह के उकसा रहे थे, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसलिए अभिषेक ने आक्रामक होकर जवाब दिया. शुभमन गिल और वह स्कूल के दिनों से साथ खेलते आ रहे हैं, साझेदारी करने पर मजा आया. जिस तरह टीम उन्हें सपोर्ट करती है, उसी इरादे से मैदान पर उतरते हैं और मेहनत करते हैं. अगर दिन उनका है, तो मैच अपनी टीम को जिताकर ही छोड़ेंगे.
अभिषेक और गिल का शानदार आगाज
भारत ने रनचेज की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की और पहले 6 ओवर में 69 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान अभिषेक और शुभमन की ओपनिंग साझेदारी ने 10 ओवर से पहले ही 100 रन पूरे कर दिए. हालांकि, बाद में भारत ने 4 विकेट खो दिए, लेकिन तेज शुरुआत ने मैच आसान बना दिया.
यह भी पढ़ें: IND Vs PAK : आज फिर भिड़ेगी भारत और पाक की टीम, जानें कब और कहां देख सकते हैं मुकाबला
