SP leader Azam Khan: आजम खान साहब के किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है. वह समाजवादी पार्टी के साथ रहे हैं और हमेशा रहेंगे.
SP leader Azam Khan: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने मंगलवार को उन अटकलों को अफवाह बताकर खारिज कर दिया कि पार्टी के संस्थापक सदस्य आजम खान बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल हो सकते हैं. यह टिप्पणी सपा सरकार में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री खान के लगभग दो साल की कैद के बाद सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा होने के तुरंत बाद आई. श्री यादव ने झांसी से पीटीआई से बात करते हुए कहा कि आजम खान साहब के किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है. वह समाजवादी पार्टी के साथ रहे हैं और हमेशा रहेंगे. यादव ने कहा कि सपा और उसका नेतृत्व हमेशा खान साहब के साथ खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा. जहां तक उनके किसी पार्टी में शामिल होने की बात है, ये महज अफवाहें हैं.
पार्टी छोड़ने की खबरें निराधार
उन्होंने कहा कि आजम खान को फर्जी मामलों में फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि इसके पीछे कौन था. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही आजम खान से मिलेंगे. शिवपाल यादव ने कहा कि अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है. हम अदालतों का शुक्रिया अदा करते हैं. उनके खिलाफ सैकड़ों फर्जी मामले दर्ज किए गए थे. सपा के मुजफ्फरनगर से सांसद हरेंद्र मलिक ने भी कहा कि खान के पार्टी छोड़ने की खबरें निराधार हैं. मलिक ने कहा कि आजम खान सपा के संस्थापक सदस्य हैं. वह बहुत बड़े नेता हैं. सपा से किसी अन्य पार्टी में उनके जाने की सभी खबरें निराधार हैं. इस बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अगर खान बसपा में चले भी जाते हैं, तो इसका 2027 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की संभावनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
अन्याय के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाईः आकाश
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चाहे मोहम्मद आजम खान सपा में रहें या बसपा में जाएं, 2027 में सपा और बसपा दोनों की हार निश्चित है. खान को अदालत से जमानत मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के रामपुर विधायक आकाश सक्सेना, जिन्होंने सपा नेता के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए हैं, ने कहा कि अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि हमने हमेशा न्यायपालिका का सर्वोच्च सम्मान किया है. चाहे आजम खान साहब सपा में रहें या बसपा के साथ जाएं, अन्याय के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. मालूम हो कि सपा नेता आजम खान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में तीन दशकों से अधिक समय से सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला- ‘नौकरी और वोट चोरी अब बर्दाश्त नहीं’, सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी
