Home राज्यDelhi हर महीने नए राज्यों से जुड़ेगी दिल्ली, रेखा सरकार का है ये प्लान, मिलेगा सुखद सफर का आनंद

हर महीने नए राज्यों से जुड़ेगी दिल्ली, रेखा सरकार का है ये प्लान, मिलेगा सुखद सफर का आनंद

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Cm Rekha Gupta

New Delhi News: सीएम ने कहा कि जब से हमारी सरकार सत्ता में आई है, अधिकारियों को काम करने का एक आदर्श माहौल मिल रहा है और वे नए-नए विचार सामने ला रहे हैं.

New Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बड़ौत के बीच DTC अंतरराज्यीय बसों का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले महीने में ऐसी और बसें शुरू की जाएंगी. कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम गुप्ता ने सरकारी अधिकारियों की तुलना भगवान हनुमान से की. कहा कि हमारे सरकारी अधिकारी भगवान हनुमान जैसे हैं. आप उनकी पूंछ में आग लगा दीजिए और वे सचमुच कड़ी मेहनत करेंगे. कहा कि जब से हमारी सरकार सत्ता में आई है, अधिकारियों को काम करने का एक आदर्श माहौल मिल रहा है और वे नए-नए विचार सामने ला रहे हैं. सीएम ने परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह और विभाग के अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि अब से हर महीने एक नए राज्य के लिए बसें चलाई जाएं.

हर मार्ग पर बसों की संख्या होगी निश्चित

कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बनीं तो मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि उत्तराखंड की बसें यहां क्यों चल रही हैं और उत्तर प्रदेश की बसें भी दिखाई देती हैं. लेकिन दिल्ली की बसें कहां हैं जो दूसरे राज्यों में चल रही थीं? उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने उसे रोक दिया था. पिछली सरकार ने राजस्व उत्पन्न करने के लिए कुछ नहीं किया. सरकार की अन्य पहलों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वे बस मार्गों के मार्ग युक्तिकरण अध्ययन भी कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कुछ मार्गों पर 15 बसें चल रही थीं, जबकि कुछ पर एक भी नहीं थी. हम मार्ग युक्तिकरण कर रहे हैं ताकि हर मार्ग पर बसों की संख्या निश्चित हो. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार में अगर महरौली में कोई बस खराब हो जाती थी, तो उसे ठीक करने के लिए मज़दूर नरेला से आते थे, जिससे अनावश्यक देरी होती थी. उन्होंने आगे कहा कि हमने एक ऐसी व्यवस्था लागू की है जहां गाड़ियां नज़दीकी डिपो से आएंगी. इससे समय और पैसा बचेगा और ट्रैफ़िक जाम भी कम होगा.

अंतरराज्यीय बस सेवा का शुभारंभ

कैबिनेट मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि डीटीसी अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस पा सके. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की नई अंतरराज्यीय वातानुकूलित बस सेवा दिल्ली के महाराणा प्रताप आईएसबीटी को उत्तर प्रदेश के बड़ौत से जोड़ती है, जिससे यात्रियों और छात्रों के लिए दैनिक यात्रा विकल्पों में काफ़ी सुधार हुआ है. कुल मार्ग की लंबाई लगभग 60 किलोमीटर है और किराया भी उचित है. महाराणा प्रताप आईएसबीटी और बड़ौत के बीच पूरे मार्ग के लिए न्यूनतम किराया 32 रुपये और अधिकतम किराया 125 रुपये निर्धारित किया गया है. नई एसी बस सेवा दिल्ली में महाराणा प्रताप आईएसबीटी से शुरू होगी और बड़ौत पहुंचने से पहले खजूरी खास, भजन पुरा, लोनी बस स्टेशन/यूपी बॉर्डर, लोनी, मंडोला, खेकड़ा, काठा, बागपत, गोरीपुर, सरूरपुर और ट्योढ़ी से होते हुए बड़ौत पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः घर खरीदारों से ठगी: मुंबई, बेंगलुरु समेत 5 शहरों में रियल एस्टेट घोटालों की जांच तेज, CBI को मिली हरी झंडी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?