Home मनोरंजन वीकेंड होगा फुल धमाल, OTT पर दस्तक दे चुकी हैं Dhadak 2 से लेकर Son Of Sardar 2 तक कई मज़ेदार फिल्में

वीकेंड होगा फुल धमाल, OTT पर दस्तक दे चुकी हैं Dhadak 2 से लेकर Son Of Sardar 2 तक कई मज़ेदार फिल्में

by Preeti Pal
0 comment
वीकेंड होगा फुल धमाल, OTT पर दस्तक दे चुकी हैं Dhadak 2 से लेकर Son Of Sardar 2 तक कई मज़ेदार फिल्में

New OTT Release: इस वीकेंड आप घर बैठे कई नई फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं. ऐसे में आप भी नोट कर लें फिल्मों के नाम और प्लेटफॉर्म्स.

26 September, 2025

New OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते नई कहानियों का तड़का लगता है और इस बार तो धमाका डबल है. यानी अब आपको ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी से लेकर थ्रिलर तक, हर जॉनर का कंटेंट देखने को मिलेगा. ये नई फिल्में और वेब सीरीज़ आपके वीकेंड को और भी मज़ेदार बनाने वाली हैं. अगर आपने पहले से प्लानिंग नहीं की है कि इस शुक्रवार और वीकेंड पर क्या देखना है, तो आपके लिए हम पूरी लिस्ट लेकर आए हैं. आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से घर बैठे इन फिल्मों और सीरीज का मजा उठा सकते हैं.

सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इस बार कहानी पंजाब से निकलकर स्कॉटलैंड तक पहुंच चुकी है. यहां जस्सी सिंह रंधावा अपनी पत्नी के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश में एक नए झमेले में फंस जाता है. थिएटर में इस कॉमेडी फिल्म ने 60 करोड़ की कमाई की और अब नेटफ्लिक्स पर फैन्स के दिल जीतने की कोशिश कर रही है.

धड़क 2

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ भी नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है. ये फिल्म तमिल मूवी ‘परियरुम पेरुमल’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. जाति व्यवस्था पर बेस्ट इस फिल्म की कहानी में रोमांस और इमोशन्स का अच्छा तड़का लगाया गया है. शाजिया इक़बाल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ओटीटी पर इसका नया अच्छा हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः बॉक्स ऑफिस पर चमका Akshay Kumar की Jolly LLB 3 का सितारा, छठे दिन पार किया 69 करोड़ का आंकड़ा

जानवर – द बीस्ट विदिन

क्राइम ड्रामा पसंद करने वालों के लिए जी5 की वेब सीरीज ‘जानवर – द बीस्ट विदिन’ एक बेहतरीन ऑप्शन है. इंस्पेक्टर हेमंत कुमार के कैरेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती ये कहानी मर्डर, किडनैपिंग और गोल्ड की तस्करी का सस्पेंस लेकर आई है. इस शो में भगवान तिवारी, भुवन अरोड़ा और अतुल काले जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं.

डेंजरस एनिमल्स

हॉलीवुड मूवी ‘डेंजरस एनिमल्स’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जिसमें एक शार्क ऑब्सेस्ड सीरियल किलर की कहानी दिखाई गई है. जय कोर्टनी और हैसी हैरिसन की दमदार एक्टिंग के साथ ये मूवी आपको अपनी सीट से बांधे रखेगी. आप इस फिल्म को ओटीटीप्ले प्रीमियम पर देख सकते हैं.

हृदयपूर्वम

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की नई फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ जियोहॉस्टार पर सट्रीम हो चुकी है. फिल्म की कहानी हॉर्ट ट्रांसप्लांट पर बेस्ट है. अगर आपको इमोशनल फैमिली ड्रामा देखना है, तो ये फिल्म आपके लिए बेस्ट रहेगी.

यह भी पढ़ेंः The Family Man 3 से लेकर Panchayat 5 तक, ये वेब सीरीज करने वाली हैं आपकी बिंज-वॉचिंग लिस्ट पर राज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?