Highly Awaited OTT Releases: थ्रिलर से कॉमेडी और देसी कहानियों तक, ओटीटी पर कई बड़ी वेब सीरीज आपको एंटरटेन करने वाली हैं. आप भी देख लें लिस्ट.
24 September, 2025
Highly Awaited OTT Releases: अगर आप ओटीटी लवर्स हैं, तो आने वाले कुछ महीने आपके लिए किसी त्योहार से कम नहीं होने वाला. दरअसल, बड़े पर्दे के बाद अब छोटे पर्दे की दुनिया भी सुपरहिट कहानियों से चमकने वाली है. चाहे बात हो थ्रिलर्स की या दिल को छू जाने वाली गांव की कहानियों की, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अपनी ऑडियन्स को एंटरटेनमेंट का ऐसा डोज़ देने वाले हैं, जिनका लोग लंबे टाइम से इंतजार कर रहे हैं.

द फैमिली मैन 3
मनोज बाजपेयी स्टारर इस वेब सीरीज़ के पिछले दोनों सीज़न ब्लॉकबस्टर रहे हैं. अब सीज़न 3 में कहानी और दिलचसप होगी. एक्टर दर्शन कुमार ने हाल ही में खुलासा किया कि उनका मेजर समीर वाला किरदार इस बार मास्टरमाइंड मोड में दिखेगा. इसके अलावा जयदीप अहलावत और निमरत कौर की एंट्री भी सीरीज़ को मजेदार बना देगी. फिलहाल द फैमिली मैन 3 की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन आने वाले कुछ महीनों में धमाका होना तय है.
यह भी पढ़ेंः Katrina-Vicky की गुड न्यूज़ पर Akshay Kumar की स्पेशल रिक्वेस्ट, खिलाड़ी की डिमांड सुनकर खुश हुए फैन्स

पंचायत 5
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक की कहानी को लोगों ने अब तक खूब एंजॉय किया है. पंचायत के सीज़न 5 का भी एलान हो चुका है, जो 2026 में प्रीमियर होगा. लेकिन पंचायत 4 के साथ ही अगली सीजन की चर्चा भी शुरू हो चुकी थी. ऐसे में इस शो का इंतजार तो बनता है.

मिर्ज़ापुर
अगर आपके लिए ओटीटी का मतलब है एक्शन और पॉलिटिकल ड्रामा, तो मिर्ज़ापुर का अगला सीज़न आपके लिए बेस्ट रहेगा. अली फ़ज़ल यानी गुड्डू भैया अब मिर्ज़ापुर की गद्दी पर बैठ चुके हैं. आने वाले सीज़न में और भी ज़्यादा राजनीति, धोखा और सिर घुमा देने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. मिर्जापुर का नया सीज़न 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज़ होने की उम्मीद है.

कोटा फैक्ट्री
स्टूडेंट्स की लाइफ और आईआईटी की जद्दोजहद पर बनी वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री के नए सीजन का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जून 2024 में रिलीज़ हुए सीज़न 3 के बाद, अब सीज़न 4 की तैयारी ज़ोरों पर है. उम्मीद है कि इस बार भी कहानी वैभव और उसके दोस्तों के लिए थोड़ी राहत लेकर आएगी.
यह भी पढ़ेंः बॉक्स ऑफिस पर चमका Akshay Kumar की Jolly LLB 3 का सितारा, छठे दिन पार किया 69 करोड़ का आंकड़ा
