Ranveer Singh Fake Video: मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने एक्टर रणवीर सिंह के एक डीपफेक वीडियो को अपलोड करने के लिए एक सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ केस दर्ज किया है.
24 April, 2024
Ranveer Singh Fake Video: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे थे. एक्टर का ये वीडियो फेक था. असली वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने वाले यूजर्स के खिलाफ मुंबई साइबर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
रणवीर का इंटरव्यू
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक्टर रणवीर सिंह के पिता जुगजीत सिंह भवनानी की शिकायत के बाद मंगलवार को FIR दर्ज की गई. शिकायत के अनुसार, रणवीर सिंह ने एक फैशन शो के प्रचार के सिलसिले में वाराणसी में मीडिया को इंटरव्यू दिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की. एक्टर ने इंटरव्यू में कहा- “यह मोदी जी का उद्देश्य और लक्ष्य है कि हम अपनी समृद्ध संस्कृति, विरासत, इतिहास और विरासत का जश्न मनाएं. हम आधुनिकता की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन हमें अपनी जड़ों, हमारी सांस्कृतिक विरासत को कभी नहीं भूलना चाहिए.
रणवीर का डीपफेक वीडियो
FIR में कहा गया है कि एक्स अकाउंट यूजर ने एक डीपफेक वीडियो बनाया (@sujataindia1st) जिसमें रणवीर सिंह को कहते सुना जा सकता है कि- ये मोदी जी का उद्देश्य और लक्ष्य है कि हमारे दर्दनाक जीवन, भय और बेरोजगारी का जश्न मनाया जाए क्योंकि हम अन्याय की ओर आगे बढ़ रहे हैं. हमें अपने विकास और न्याय के लिए पूछना कभी बंद नहीं करना चाहिए. न्याय के लिए वोट देना चाहिए, कांग्रेस को वोट देना चाहिए.
पिता ने की शिकायत
रणवीर सिंह के पिता ने शिकायत में कहा कि- रणवीर सिंह ने ऐसा कभी नहीं कहा और उनका किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है. अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 417 (धोखाधड़ी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है.
क्या होता है डीपफेक वीडियो
डीपफेक वीडियो वो होता है जिसे बदल दिया गया है. किसी को गलत तरीके से पेश करने के लिए ऐसा किया जाता है. हालांकि, सच्चाई इससे अलग होती है. हाल ही में साइबर पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के एक ऐसे ही डीपफेक वीडियो के सिलसिले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में आमिर एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करते हुए दिखे थे.
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
