BCCI New President: BCCI की ओर से बड़ा जानकारी सामने आई है. मिथुन मन्हास को BCCI का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. पिछले दिनों से उनेक नाम पर चर्चा चल रही थी.
BCCI New President: BCCI को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. BCCI ने मिथुन मन्हास को नया प्रेसीडेंट चुन लिया है. पिछले कई दिनों से उनके नाम की चर्चा चल रही थी जिसके बाद से आज उनके नाम पर मुहर लग गई है. बता दें कि मिथुन मन्हास दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं. मुंबई में 28 सितंबर को वार्षिक आम बैठक (AGM) के खत्म होने के बाद मन्हास को आधिकारिक तौर पर BCCI का प्रेसीडेंट नियुक्त किया गया है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने साझा की जानकारी
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मिथुन मन्हास के BCCI प्रेसीडेंट बनने की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर दी. जितेंद्र सिंह ने लिखा कि मिथुन मन्हास को आधिकारिक तौर पर BCCI का नया प्रेसीडेंट घोषित किया गया है. जम्मू-कश्मीर के सुदूर इलाकों में से एक पूर्व डोडा जिले के लिए जो संयोग से मेरा अपना गृह जिला भी है, यह रविवार कितना सौभाग्यशाली रहा. कुछ ही घंटों के अंतराल में पहले किश्तवाड़ की एक बेटी, शीतल वर्ल्ड चैंपियन बनकर उभरी और उसके तुरंत बाद मिथुन को BCCI प्रेसीडेंट चुन लिया गया.
अन्य पदों पर भी हुई नियुक्तियां
गौरतलब है कि BCCI की नई टीम में अब मिथुन मन्हास को BCCI का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं, राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष बने हैं. देवजीत सैकिया को सचिव के रूप में चुना गया है. प्रभतेज सिंह भाटिया को संयुक्त सचिव चुना गया. वहीं, ए.रघुराम भाट कोषाध्यक्ष बने हैं.
कौन हैं मिथुन मनहास?
मिथुन मनहास ने भले ही टीम इंडिया की जर्सी पहनकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका नाम बहुत सम्मान के साथ लिया जाता है. मिथुन ने साल 1997-98 सीजन में दिल्ली से फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया और जल्दी ही टीम की मिडिल ऑर्डर की जरूरत बन गए.
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने इंग्लैंड सीरीज को लेकर तोड़ी चुप्पी, Asia Cup में प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात
उनके करियर का सबसे शानदार पल साल 2007-2008 रणजी ट्रॉफी सीजन रहा, जब उन्होंने दिल्ली को 16 साल बाद ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाई. अपने दो दशक से भी लंबे करियर में उन्होंने 157 फर्स्ट-क्लास मैचों में 9714 रन बनाए जिसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल रहे. बाद में वह जम्मू-कश्मीर की ओर से भी खेले और 2016 में अंतिम बार मैदान पर उतरे.
कैसा रहे है IPL करियर?
वहीं, अगर IPL करियर की बात करें तो उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी फ्रेंचाइजियों के लिए खेला है. इसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया और कोचिंग के रास्ते को पकड़ा और साल 2018 में दिल्ली रणजी टीम के मुख्य कोच बन गए. इसके बाद वह पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े. हाल ही में वह गुजरात टाइटंस के सहायक बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे हैं.
पहली बार अनकैप्ड खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
गौरतलब है कि 45 साल के मिथुन मन्हास BCCI के शीर्ष पद पर आसीन होने वाले तीसरे क्रिकेटर बने हैं. उन्होंने रोजर बिन्नी की जगह ली. इसके पहले रोजर बिन्नी और सौरव गांगुली ही क्रिकेटर के तौर पर BCCI के बॉस रह चुके हैं. गौर करने वाली बात यह है कि मिथुन मन्हास प्रेसीडेंट बनने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Mithun Manhas जो बन सकते हैं BCCI के नए अध्यक्ष? जानें उनके करियर का रिकॉर्ड
