Road Accident in UP: लखीमपुर खीरी के खीरी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. दुर्घटना रविवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई. हादसे में मासूम बच्चे समेत पांच की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए.
Road Accident in UP: लखीमपुर खीरी के खीरी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. दुर्घटना रविवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई. हादसे में मासूम बच्चे समेत पांच की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. लखीमपुर-सीतापुर मार्ग के ओयल मोड़ पर रोडवेज बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. छह गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है. हादसे की जानकारी पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस लखीमपुर से लखनऊ जा रही थी. जबकि सवारियों से भरी वैन सीतापुर से लखीमपुर आ रही थी. वैन में 15 लोग सवार थे. इस दौरान ओयल मोड़ पर रोडवेज बस और वैन की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. जिससे वैन के परखच्चे उड़ गए. हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई.
वैन में थे 15 यात्री
आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि रविवार को एक वैन और राज्य परिवहन निगम की बस के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो साल के बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना खीरी कस्बे में हुई जब लगभग 15 यात्रियों को ले जा रही एक वैन विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान वैन चालक पिपरिया गांव निवासी सुनील (25) और दतेली गांव निवासी दो वर्षीय सरफराज के रूप में हुई है. पुलिस ने दो और मृतकों की पहचान बुधराम और रमाशंकर के रूप में की है, जबकि पांचवें मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. सात गंभीर रूप से घायलों को तुरंत लखनऊ रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी तीन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सीएम योगी ने जताया शोक
घायलों से मिलने के बाद जिला अस्पताल में पत्रकारों से बात करते हुए खीरी की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि दुर्घटना ओयल मोड़ (लखीमपुर-सीतापुर राजमार्ग पर) पर हुई, जहां दूसरी लेन पर मरम्मत कार्य के कारण दोनों तरफ के यातायात को एक ही लेन में स्थानांतरित कर दिया गया था. खीरी डीएम ने कहा कि उन्होंने घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने के लिए डॉक्टरों से बात की है. कहा कि वह सुनिश्चित करेंगी कि प्रभावित परिवारों को अधिकतम मुआवजा मिले. उन्होंने यह भी कहा कि वह भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के उपायों का पता लगाने के लिए दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुर्घटना में हुई जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया है. घायलों में बबली (35) उर्फ निशा पत्नी सलमान,सलमान (40), नाज (3) पुत्री सलमान,पुष्पा पुत्री लालाबाबू यादव सिरसिया पिपरा कोठी बिहार, दिलकुश पुत्री लालाबाबू, रामलाल पुत्र जगदीश व शारदा (32) पुत्र इतवारी ढखेरवा पोस्ट पढ़ुआ का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलताः काला जठेड़ी गैंग के 6 गिरफ्तार, तीन पिस्तौल सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
