Home राज्यBihar तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमलाः सरकार के पास पैसा नहीं, घोषणाएं कर जनता को मूर्ख बना रही NDA

तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमलाः सरकार के पास पैसा नहीं, घोषणाएं कर जनता को मूर्ख बना रही NDA

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Tejashwi Yadav

Bihar Election: नीतीश सरकार चुनावों के दौरान किए गए अपने वादों को पूरा नहीं कर पाएगी, क्योंकि इससे सरकारी खजाने पर 7 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

Bihar Election: राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को दावा किया कि नीतीश सरकार चुनावों के दौरान किए गए अपने वादों को पूरा नहीं कर पाएगी, क्योंकि इससे सरकारी खजाने पर 7 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. उन्होंने कहा कि घोषणाएं कर नीतीश सरकार जनता को केवल बेवकूफ बना रही है. पत्रकारों से बात करते हुए यादव ने दोहराया कि पिछले कुछ दिनों में सरकार द्वारा की गई सभी घोषणाएं उनके द्वारा पहले किए गए वादों की नकल है. उन्होंने कहा कि चुनावों की घोषणा के बाद विपक्ष के पास सत्तारूढ़ एनडीए को मात देने की एक बैकअप योजना है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों के मद्देनज़र उन्होंने ढेरों घोषणाएं की हैं. इससे सरकारी खजाने पर 7 लाख करोड़ रुपये का भारी बोझ पड़ेगा. उनके पास वादे पूरे करने के लिए पर्याप्त राजस्व नहीं है.

नीतीश को बताया नकलची

नीतीश सरकार को उनके वादों की नकल करने के लिए नकलची बताते हुए यादव ने कहा कि हालांकि, सत्तारूढ़ एनडीए को मात देने के लिए हमारे पास एक बैकअप योजना है. चुनाव की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद हम अपने पत्ते खोलेंगे. उन्होंने एक पुराना वीडियो क्लिप भी चलाया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोटालों को लेकर बिहार सरकार पर हमला करते सुने जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे अब सहयोगी हैं. लेकिन प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के बारे में बहुत बोलना पसंद करते हैं. हम जानना चाहेंगे कि जिन भ्रष्टाचार घोटालों को वह उजागर करने की कोशिश कर रहे थे, उनके संबंध में उनकी सरकार ने क्या कार्रवाई की है. दुबई में एशिया कप फाइनल के बारे में पूछे जाने पर यादव पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के प्रति आश्वस्त दिखे.

राज्य में अराजकता का माहौल

उन्होंने कहा कि एशिया कप फाइनल आज होना है. हम सभी जानते हैं कि परिणाम क्या होने वाला है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने इस बार नीतीश को सत्ता से हटाने का पूरा मन बना लिया है. पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है. लूट और हत्या रोज हो रही है. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार बनेगी तो वह सूबे में रोजगार के अवसर पैदा करेंगे. शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार करेंगे. नीतीश राज में शिक्षा और स्वास्थ्य राम भरोसे है. कहा कि किसी भी समस्या के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा. राजद सरकार में महिलाओं और बच्चों की पूरी सुरक्षा रहेगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि हर गांव में पक्की सड़क होगी और आवागमन के साधन बेहतर होंगे. लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध होगा. नीतीश सरकार से जनता त्रस्त हो गई है.

ये भी पढ़ेंः बिहार की धरती से शाह ने राहुल और तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस और RJD घुसपैठियों के समर्थक

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?