Kurukshetra Accident: आदर्श थाने के प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सात बजे घरारसी गांव के पास हुई. माना जा रहा है कि हादसा कारों की तेज गति के कारण हुआ.
Kurukshetra Accident: हरियाण के कुरुक्षेत्र में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह कैथल-कुरुक्षेत्र मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. आदर्श थाने के प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सात बजे घरारसी गांव के पास हुई. माना जा रहा है कि हादसा कारों की तेज गति के कारण हुआ. उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. स्थानीय लोगों को अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए कार के दरवाजे काटने पड़े. अंबाला के बुबका गांव से छह यात्रियों को लेकर जा रही कारों में से एक टक्कर में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
सभी घायल आनंद अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने बताया कि उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान चालक प्रवीण पुत्र स्वराज वासी बूबका, पवन पुत्र बालकिशन, राजेन्द्र पुत्र बालकिशन, उर्मिला पत्नी पवन और सुमन पत्नी सजंय के रूप में हुई. सभी के शव एलएनजेपी अस्पताल में रखे गए हैं. हादसे में वंशिका (18) यमुनानगर, संतोष (45) पत्नी धर्मपाल वासी पपनावा, लीला देवी (52) पत्नी रिशिपाल निवासी पपनावा, ऋषि पाल (55) पुत्र कर्म सिंह निवासी पपनावा और प्रवीण (40) पुत्र जीता राम निवासी पपनावा घायल हैं. सभी घायलों को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शोक में डूबा पूरा गांव
बताया जाता है कि लीला देवी की हाल ही में सर्जरी हुई थी और उन्हें आगे की देखभाल के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे के बाद घटनास्थल घरारसी गांव के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ घुस गई.चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.उधर हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में मातम छा गया. पूरा गांव शोक में डूब गया. घरों में चूल्हे तक नहीं जले.
ये भी पढ़ेंः UP में भीषण हादसाः रोडवेज बस और वैन की आमने-सामने भिड़ंत, 5 की मौत, 10 गंभीर घायल
