Home Latest News & Updates Bollywood तक गूंजा ‘भारत माता की जय’ का नारा, स्टार्स ने कुछ यूं मनाया Asia Cup कप की जीत का जश्न

Bollywood तक गूंजा ‘भारत माता की जय’ का नारा, स्टार्स ने कुछ यूं मनाया Asia Cup कप की जीत का जश्न

by Preeti Pal
0 comment
Bollywood तक गूंजा ‘भारत माता की जय’ का नारा, स्टार्स ने कुछ यूं मनाया Cup कप की जीत का जश्न

Bollywood Celebrate Asia Cup Win: अमिताभ बच्चन से लेकर प्रीति जिंटा तक, इन स्टार्स ने कुछ ऐसे मनाया एशिया कप की जीत का जश्न. भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत ने सोशल मीडिया को बना दिया जश्न का मैदान.

29 September, 2025

Bollywood Celebrate Asia Cup Win: भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत ने एशिया कप के फाइनल को सिर्फ खेल नहीं, बल्कि जश्न बना दिया है. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने लगातार 9वीं बार पाकिस्तान को T20 में हराया. ऐसे में जैसे ही नीली जर्सी वाली टीम ने ये खिताब जीता, आम जनता ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी खुशी से झूम उठे.

ममूटी और अनुपम खेर का जोश

मलयालम सुपरस्टार ममूटी ने लिखा- “टीम इंडिया ने सिर्फ एशिया कप जीता नहीं, बल्कि उसे अपना बना लिया. अनडिफीटेबल चैंपियंस. शानदार!” वहीं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर छाती ठोकते हुए “भारत माता की जय के नारे लगाए और कहा- क्या खेला है! दिल खुश हो गया.

जान्हवी-वरुण का स्टाइलिश सेलिब्रेशन

प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया, तिलक, शिवम, कुलदीप आप सबने दिल जीत लिया. शानदार खेल, बधाई हो टीम इंडिया. वहीं जाह्नवी कपूर और वरुण धवन ने अपने फिल्म प्रमोशन के बीच टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया. जान्हवी ने भी प्रमोशन के दौरान भारत माता की जय! के नारे लगाए. साथ ही वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा और रोहित शराफ के साथ स्टेज पर तिरंगा भी फहराया.

यह भी पढ़ेंःBCCI को मिला अपना नया प्रेसीडेंट, मिथुन मन्हास के नाम पर लगी मुहर; यहां देखें पूरी लिस्ट

अमिताभ बच्चन का कमेंट

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एक्स प्लेयर शोएब अख़्तर पर हल्की-फुल्की चुटकी ली. उन्होंने लिखा –’जीत गए! अभिषेक बच्चन… उधर जबान लड़खड़ाई और इधर बिना बैटिंग-बॉलिंग और फील्डिंग के लड़खड़ा दिया दुश्मन को.. बोलती बंद.. जय हिंद, जय भारत, जय मां दुर्गा.’

रणवीर- विजय का जोश

रणवीर सिंह ने ग्रुप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, तिलक का ही पल है, चलो! साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा बोले- हमारे लड़के छा गए. इस जश्न में विवेक ओबेरॉय भी शामिल हुए और लिखा – “सामने चाहे कोई भी हो, भारत तिलक लगाकर ही भेजेगा. कुलदीप और तिलक दोनों को सलाम.” वहीं, डांसर और एक्टर राघव जुयाल, जो स्टेडियम में मौजूद थे, उन्होंने कहा, ये मैच मैं अपनी आने वाली पीढ़ियों को बताऊंगा.’ वैसे, भारत की इस जीत ने ये साबित कर दिया है कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि जुनून और जश्न का नाम है.

यह भी पढ़ेंः Asia Cup की ट्रॉफी के साथ शुरू हुआ नया विवाद, लेकिन BCCI ने टीम इंडिया को कर दिया मालामाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?