Home Top News कांग्रेस का PM पर बड़ा हमलाः कहा- गाजा अत्याचार पर मोदी की चुप्पी शर्मनाक

कांग्रेस का PM पर बड़ा हमलाः कहा- गाजा अत्याचार पर मोदी की चुप्पी शर्मनाक

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Congress General Secretary Jairam Ramesh

Attack on BJP: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गाजा के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की नई 20-सूत्रीय योजना का स्वागत किया है.

Attack on BJP: कांग्रेस ने बुधवार को गाजा मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी गाजा में भयावह अत्याचारों पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं और यह नैतिक कायरता तथा भारत के प्रति पूर्ण विश्वासघात है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अपने अच्छे दोस्त राष्ट्रपति ट्रंप को खुश करने और अपने दूसरे अच्छे दोस्त बीबी नेतन्याहू के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने गाजा के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की नई 20-सूत्रीय योजना का स्वागत किया है. जयराम रमेश ने कहा कि योजना पर बुनियादी और परेशान करने वाले सवाल बने हुए हैं. कांग्रेस नेता ने पूछा कि प्रस्तावित शासन प्रणाली में गाजा के लोग खुद कहां हैं? एक पूर्ण फिलिस्तीनी राज्य के अस्तित्व में आने का रोडमैप कहां है? उन्होंने यह भी पूछा कि अमेरिका और इजरायल कब तक फिलिस्तीनी राज्य के दर्जे को नजरअंदाज करते रहेंगे, जिसे पहले ही संयुक्त राष्ट्र के 157 सदस्य देशों द्वारा मान्यता दी जा चुकी है और भारत ने नवंबर 1988 में इसका नेतृत्व किया था. पिछले बीस महीनों में गाजा में किए गए नरसंहार की जवाबदेही कहां है?

कांग्रेस ने नरसंहार पर जताया दुख

जयराम रमेश ने लिखा कि प्रधानमंत्री ने गाजा में हजारों नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार भयानक अत्याचारों पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है. यह घोर नैतिक कायरता है और भारत के मूल्यों के साथ पूर्ण विश्वासघात है.कांग्रेस गाजा में अत्याचारों पर मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाती रही है. कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) ने भी पिछले हफ्ते गाजा में निर्दोष नागरिकों के जारी नरसंहार पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारत हमेशा नैतिक विवेक का प्रतीक रहा है, लेकिन अब शर्मनाक रूप से मूक दर्शक बनकर रह गया है. सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत हमेशा नैतिक विवेक का प्रतीक और उत्तर-औपनिवेशिक दुनिया का चैंपियन रहा है, लेकिन अब शर्मनाक रूप से मूक दर्शक बनकर रह गया है. हमारी विदेश नीति पर अब नैतिक कलंक लग गया है.

शासी बोर्ड में टोनी ब्लेयर भी होंगे शामिल

मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा संघर्ष को समाप्त करने की योजना का स्वागत करते हुए कहा था कि यह फिलिस्तीनी और इजरायली लोगों के साथ-साथ बड़े पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक शांति, सुरक्षा और विकास का मार्ग प्रदान करेगा. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की उपस्थिति में ट्रंप द्वारा योजना की घोषणा के बाद एक एक्स पोस्ट में मोदी ने उम्मीद जताई कि सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की पहल के पीछे एकजुट होंगे और संघर्ष को समाप्त करने व शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे. ट्रंप और नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि वे गाजा में युद्ध समाप्त करने की योजना पर सहमत हो गए हैं. ट्रम्प ने इजरायल-हमास युद्ध को समाप्त करने और युद्धग्रस्त फिलिस्तीनी क्षेत्र में एक अस्थायी शासी बोर्ड स्थापित करने के लिए 20-सूत्रीय योजना रखी थी, जिसका नेतृत्व ट्रम्प करेंगे और इसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः USA में हो गया शटडाउन? बिना सैलेरी के करना होगा काम; जानें किस-किस पर पड़ सकता है असर?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?