IND Vs WI Match Score : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर यानी की आज खेला जा रहा है.
IND Vs WI Match Score : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस दौरान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 40 का स्कोर पार कर लिया है और उसके 4 विकेट गिरे हैं. यह मुकाबला WTC के लिहाज से बेहद अमह माना जा रहा है.
कैसा कर रही है वेस्टइंडीज
यहां पर बता दें कि पहली पारी में वेस्टइंडीज ने अच्छी शुरुआत नहीं की.12 रनों के स्कोर पर ही वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा.
जनारायण चंद्रपॉल (0 रन) तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों लपके गए. इसके बाद दूसरे बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल (8 रन) को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा. इसके बाद सिराज का कहर देखने को मिला और उन्होंने इस दौरान 2 विकेट झटके.
भारत VS वेस्टइंडीज पहले टेस्ट की प्लेइंग 11
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज: तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथनाज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेट कीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जायडेन सील्स.
यह भी पढ़ें: ट्रॉफी कॉन्ट्रोवर्सी पर कप्तान सूर्या ने साफ किया टीम इंडिया का रुख, पीएम मोदी की भी की तारीफ
क्या है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी रहा है. 100 में से 23 बार टीम इंडिया ने इस खिताब को जीता है और 30 बार वेस्टइंडीज ने इसे अपने नाम किया है. वहीं, दोनों के बीच 47 मैच ड्रा हुए हैं. हालांकि पिछले 31 साल से वेस्टइंडीज की टीम भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. इस टीम ने साल 1994 में आखिरी बार भारत में कोई टेस्ट जीता था.
कैसा है पिच का मिजाज?
वहीं, अहमदाबाद के ग्राउंड की बात करें तो स्टेडियम में काली और लाल मिट्टी की पिच हैं. भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा, जहां 4 मिमी तक घांस होने की उम्मीद है. यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, क्योंकि सीम और स्विंग होने की संभावना बढ़ेगी. इस स्टेडियम में पहली और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 350 है, यहां देखा गया है कि तीसरी और चौथी पारी में रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
यह भी पढ़ें: IND vs WI Test : क्रिकेट से दूर इस खेल को एन्जॉय कर रहे हैं ऋषभ पंत, फैन्स के साथ…
