Nitish Kumar Women Employment Scheme : बिहार चुनाव को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना बिहार की 25 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी गई यानी कि आज इसकी दूसरी किस्त जारी की गई है.
Nitish Kumar Women Employment Scheme : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना के तहत आज बिहार की 25 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी गई. अणे मार्ग स्थित संकल्प में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार समेत कई अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे.
इस मौके पर बोले सीएम नीतीश
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज खुशी की बात है कि ‘महिला रोजगार योजना’ के अंतर्गत 25 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि भेजी जा रही. कुछ दिन पहले यानी 26 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ किया था. 75 लाख महिलाओं को यह सहायता राशि दी गई थी. इस तरह पहले 75 लाख और आज 25 लाख महिलाओं को यह राशि दी जा रही है.
राज्य की हर परिवार की महिला को लाभ
सीएम ने आगे कहा कि आप जानते हैं कि इस योजना का फायदा राज्य के हर परिवार की एक महिला को दिया जाना है, इसलिए अब तो जो महिलाएं शेष रह गई हैं उन्हीं को 10 हजार रुपये की सहायता राशि देनी है. उसके लिए अभी से ही तारीख निर्धारित कर दी गई है. अगली तिथि 6 अक्टूबर है. इसके बाद लगभग हर सप्ताह राशि बैंक खाते में भेजी जाएगी. जिनका रोजगार चलेगा उन्हें आगे 2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता राशि दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: New Announcement: CM नीतीश कुमार ने फिर किया बड़ा एलान, नवरात्र से पहले विकास मित्रों को दिया तोहफा
पहली की सरकार पर बरसें नीतीश
सीएम नीतीश ने बिहार में लालू-राबड़ी की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आप सब जानते हैं कि हम लोगों के पहले जो सरकार थी कोई काम नहीं किया. बहुत बुरा हाल था. जब हम लोगों की सरकार आई तब से हम लोग बिहार के विकास में लगे हुए हैं. राज्य में कानून का राज है. सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है. इसी तरह आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की और भी उपलब्धियां बताईं.
सोशल मीडिया पर भी किया पोस्ट
इस लेकर सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की 25 लाख लाभुक महिलाओं को 10 हजार रुपये प्रति दर से 2500 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों की ओर से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ 26 सितंबर 2025 को किया गया था और उस दिन ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के अंतर्गत राज्य की 75 लाख महिला लाभुकों को 10 हजार प्रति लाभुक की दर से 7500 करोड़ की राशि DBT के माध्यम से हस्तांतरित की गयी थी.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर फंसा तेज प्रताप और तेजस्वी में पेच, सम्मान करने की दी हिदायत; RSS पर ये बोले
