Tej Pratap On Tejashwi Yadav : बिहार में चुनाव को लेकर तैयारियों ने तूल पकड़ लिया है. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से अपने परिवार पर हमला बोला है.
Tej Pratap On Tejashwi Yadav : बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके चलते पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई हैं और लगातार प्रचार-प्रसार में जुड़ी हुई हैं. लेकिन लालू परिवार में कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, जिन्हें उनके पिता लालू प्रसाद ने हाल ही में पार्टी से निष्कासित कर दिया था ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है.
तेजस्वी को लेकर क्या बोले तेज प्रताप
पारिवारिक कलह के चलते तेज प्रताप लगातार पार्टी और परिवार के खिलाफ बगावती तेवर दिखा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने कहा कि तेजस्वी को वह सम्मान दिखाना चाहिए जो भगवान राम को लक्ष्मण से मिला था. हालांकि, तेज प्रताप ने अपनी खुद की पार्टी जन शक्ति जनता दल बना ली है. एक कार्यक्रम में जब उनके तेजस्वी के इस आरोप के बारे में पूछा गया था कि राजद में रहते हुए वह अपने करीबी सहयोगियों को बागी उम्मीदवार के रूप में खड़ा करवाते थे इसपर आपका क्या कहना है. इसके जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि छोटे भाई होने के नाते उन्हें मर्यादा का पालन करना चाहिए, जैसा लक्ष्मण ने राम के मामले में किया था. वे जयचंद जैसे लोगों के बहकावे में आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: New Announcement: CM नीतीश कुमार ने फिर किया बड़ा एलान, नवरात्र से पहले विकास मित्रों को दिया तोहफा
पार्टी में रहते हुए कैसे थे सहयोगियों से संबंध
यहां पर बता दें कि RJD में रहते हुए तेज प्रताप का अपने छोटे भाई के करीबी सहयोगियों जैसे राज्यसभा सांसद संजय यादव के साथ झगड़ा चल रहा था, जिनकी तुलना वे जयचंद से करते रहे हैं. तेजप्रताप ने स्पष्ट किया कि वह महुआ से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, जो तेजस्वी की राघोपुर सीट से सटा हुआ निर्वाचन क्षेत्र है और जहां से उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनावों में पदार्पण किया था.
RSS को लेकर भी बोले तेज प्रताप
इस दौरान जब उनसे RSS के शताब्दी समारोह पर एक प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि RSS ने स्वतंत्रता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं निभाई थी. हम महात्मा गांधी के अनुयायी हैं. उन्होंने मैं मुहम्मद से प्रेम करता हूं विवाद पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि मेरे पास पवित्र कुरान की एक प्रति है. मैं पैगंबर का बहुत सम्मान करता हू. जो लोग विवाद खड़ा कर रहे हैं, वे केवल माहौल खराब कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: New Party : Tej Pratap ने शेयर किया पार्टी का पोस्टर, दी इन चेहरों को जगह; कहा- बदलेगा बिहार
