Home Top News मोदी का युवाओं से वादाः बाहर जाने की जरूरत नहीं, अब बिहार में ही रोजगार, 62,000 करोड़ की सौगात

मोदी का युवाओं से वादाः बाहर जाने की जरूरत नहीं, अब बिहार में ही रोजगार, 62,000 करोड़ की सौगात

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
pm modi

PM Narendra Modi: मोदी ने बिहार की ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ का शुभारंभ किया, जिसके तहत लगभग पांच लाख स्नातकों को दो साल तक 1,000 रुपये मासिक भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण मिलेगा.

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न युवा-केंद्रित योजनाओं का शुभारंभ किया. चुनावी राज्य बिहार पर विशेष जोर दिया गया. बिहार के युवाओं के लिए अलग-अलग योजनाओं का शुभारंभ करते हुए मोदी ने कहा कि ये उनके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है. मोदी ने 60,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ केंद्र प्रायोजित योजना पीएम-सेतु (प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन) का भी शुभारंभ किया. इस योजना के तहत 1,000 सरकारी आईटीआई को और उन्ननत बनाया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि पीएम-सेतु भारत के आईटीआई तंत्र को फिर से परिभाषित करेगा. यह सरकार के स्वामित्व में होगा. जिसमें विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक से वैश्विक सह-वित्तपोषण समर्थन होगा. बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम का विशेष जोर बिहार में परिवर्तनकारी परियोजनाओं पर होगा, जो राज्य की समृद्ध विरासत और युवा जनसांख्यिकी को प्रतिबिंबित करेगा.

बिहार युवा आयोग का उद्घाटन

इस मौके पर मोदी ने बिहार की संशोधित ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ का शुभारंभ किया, जिसके तहत लगभग पांच लाख स्नातकों को दो साल तक 1,000 रुपये मासिक भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण मिलेगा. उन्होंने पुनः डिजाइन की गई बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का भी शुभारंभ किया, जो 4 लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण प्रदान करेगी, जिससे उच्च शिक्षा का वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा. इस योजना के तहत 3.92 लाख से अधिक छात्र पहले ही 7,880 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण ले चुके हैं. राज्य में युवा सशक्तीकरण को और मजबूत करते हुए बिहार युवा आयोग (18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के लिए एक वैधानिक आयोग) का औपचारिक रूप से मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया ताकि राज्य की युवा आबादी की क्षमता का उपयोग किया जा सके. बिहार केंद्र और राज्य में एनडीए सरकारों की कई विकास और कल्याणकारी पहलों के केंद्र में रहा है.

राज्य का शिक्षा बजट कई गुना बढ़ाया

मोदी ने कहा कि भारत ज्ञान का देश है. स्थानीय प्रतिभाओं को पहचानने की जरूरत है. कहा कि बिहार का शिक्षा बजट कई गुना बढ़ाया गया है. नीतीश सरकार में बिहार में चारों तरफ विकास हो रहा है. मोदी ने बिहार के युवाओं के बेहतर भविष्य की गारंटी दी. कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पहले तबाह थी. आज एनडीए सरकार में विकास तेजी से आगे बढ़ा है. हमारी सरकार युवाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. छिपी प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है.नीतीश सरकार बिहार में युवाओं व महिलाओं को प्राथमिकता दे रही है. कहा कि नीतीश सरकार पढ़ाई का खर्च कम कर रही है, जिससे सभी लोगों को पढ़ने का अवसर मिले. मोदी ने कहा कि हर चीज का विकल्प हो सकता है, लेकिन प्रतिभा और कौशल का विकल्प नहीं. कहा कि दो दशक पहले बिहार में शिक्षा व्यवस्था तबाह थी. मोदी ने कहा कि बिहार के युवाओं को अब बिहार में ही रोजगार मिलेगा. युवाओं को नौकरी व रोजगार के लिए राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः Trump Praised: PM ने की ट्रंप की तारीफ, गाजा में शांति लाने की पहल का स्वागत; जानें क्या लिखा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?