Shivraj Singh Chouhan in Patna: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बिहार चुनाव में एनडीए की रिकॉर्ड तोड़ जीत की भविष्यवाणी की.
Shivraj Singh Chouhan in Patna: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बिहार चुनाव में एनडीए की रिकॉर्ड तोड़ जीत की भविष्यवाणी की. उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार के लिए मोदी सरकार की शानदार विकास पहल से एनडीए को राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड तोड़ बहुमत हासिल होगा. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में विकास की गंगा बह रही है, जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा 62,000 करोड़ रुपये की युवा योजनाओं का शुभारंभ शामिल है. मंत्री चौहान ने कहा कि बिहार पर सौगातों की बौछार हुई है. प्रधानमंत्री की सौगात अद्भुत और अभूतपूर्व थी. चौहान नई दिल्ली में आयोजित समारोह के तुरंत बाद पटना में बोल रहे थे. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी सहित अन्य लोगों ने वर्चुअल रूप से भाग लिया.
मखाना उत्पाद को मिला बढ़ावा
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री और नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार ने विकास की गंगा देखी है, जो दुनिया के सामने एक मिसाल बन गई है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मैं ‘मखाना महोत्सव’ में भाग लेने के लिए शनिवार को पटना में हूं. प्रधानमंत्री ने मखाना बोर्ड की स्थापना करके बिहार के इस प्रसिद्ध उत्पाद को बढ़ावा दिया है. इस तरह के आयोजन निवेश और रोजगार सृजन के अवसर लेकर आते हैं. मंत्री ने आगे कहा कि हम ऐसे बीज विकसित कर रहे हैं जिनसे उथले जल निकायों में भी मखाना की खेती की जा सकेगी. इससे किसानों के लिए चीज़ें काफ़ी आसान हो जाएंगी. हम पैकेजिंग और ब्रांडिंग में भी उनकी मदद कर रहे हैं. और यह भी कहना ज़रूरी है कि मखाना ही एकमात्र ऐसा उत्पाद नहीं है जिसके लिए राज्य को केंद्र से मदद मिल रही है.
राहुल गांधी के बयान पर असहमति
मध्य प्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री रह चुके चौहान ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर राजद के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से कतराने के लिए कटाक्ष किया. मंत्री ने कहा कि एक नेता यहां है, दूसरा विदेश में बैठा है, उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का परोक्ष रूप से ज़िक्र करते हुए चौहान ने कहा कि जिसने (अपने पिता को) किडनी दान की थी, उसे अब सत्ता की भूख में कमज़ोर किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने अमेरिका यात्रा के दौरान भारत में लोकतंत्र पर हमले के बारे में राहुल गांधी के बयान पर भी अपनी असहमति जताई और कहा कि विदेशी धरती पर अपने ही देश के बारे में बुरा बोलना पाप है, जिसे भारत के लोग स्वीकार करते हैं. चौहान से प्रधानमंत्री द्वारा गाजा में शांति लाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों की प्रशंसा के बारे में भी पूछा गया. केंद्रीय मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि शांति बहाल करने के सभी प्रयासों का स्वागत किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः ‘कांग्रेस की गारंटियों से BJP में बेचैनी…’ CM सिद्धारमैया ने विपक्ष पर लगाया गुमराह करने का आरोप
