Home Top News मणिपुर में हथियारों का जखीरा बरामद, 6 उग्रवादी गिरफ्तार, सरकारी अफसरों से करते थे वसूली

मणिपुर में हथियारों का जखीरा बरामद, 6 उग्रवादी गिरफ्तार, सरकारी अफसरों से करते थे वसूली

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
security forces

Manipur News: पुलिस ने इम्फाल पश्चिम जिले के चिंगमेइरोंग ममांग लेइकाई क्षेत्र में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.

Manipur News: सुरक्षा बलों ने मणिपुर के कांगपोकपी और इंफाल पश्चिम जिलों से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि पूर्वोत्तर राज्य के चार जिलों में जबरन वसूली और अन्य अवैध गतिविधियों में कथित संलिप्तता के आरोप में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े छह उग्रवादियों को भी अलग-अलग अभियानों में गिरफ्तार किया गया. शनिवार को कांगपोकपी जिले के कोट्जिम में मैगजीन के साथ एक हेकलर एंड कोच राइफल, दो बोल्ट एक्शन राइफल, दो पुल मैकेनिज्म राइफल, दो इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए.

पीडब्लूजी कार्यकर्ता गिरफ्तार

सुरक्षा बलों को इंफाल पश्चिम जिले के कांगलाटोम्बी इलाके में एक सब-मशीन गन, एक .303 राइफल, एक 9 एमएम पिस्तौल, एक .32 पिस्तौल, सात स्थानीय रूप से निर्मित बोल्ट एक्शन राइफल, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री भी मिली. अलग-अलग अभियानों में सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व और पश्चिम, बिष्णुपुर और काकचिंग जिलों में छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शनिवार को इम्फाल पूर्वी जिले के लाइफाम खुनौ स्थित उसके आवास से कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्लूजी) के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया. वह घाटी क्षेत्र में अस्पतालों और जनता से जबरन वसूली में कथित रूप से शामिल था. इम्फाल पूर्वी जिले के पोरोमपाट क्षेत्र से उठाया गया एक अन्य पीडब्लूजी उग्रवादी सरकारी अधिकारियों सहित जनता से जबरन वसूली में शामिल था.

पूरे इलाके में सुरक्षा बलों का अभियान

पुलिस ने इम्फाल पश्चिम जिले के चिंगमेइरोंग ममांग लेइकाई क्षेत्र में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. उन पर घाटी क्षेत्र में जनता से जबरन वसूली और ऋण वसूली के मामलों में पक्षों के बीच धमकी के माध्यम से मध्यस्थता करने का आरोप था. उनके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और 1,26,900 रुपये नकद बरामद किए गए. इसी संगठन के एक अन्य कार्यकर्ता को काकचिंग जिले के हियांगलाम माखा लेइकाई में उसके आवासीय इलाके से गिरफ्तार किया गया. वह पीएलए के लिए युवाओं की भर्ती में शामिल था. बिष्णुपुर जिले के इथाई वापोकपी में एक और पीएलए कैडर को गिरफ्तार किया गया. ये चार गिरफ्तारियां शुक्रवार को की गईं. मणिपुर में मई 2023 से मीतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय संघर्ष में कम से कम 260 लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं, जहां इस साल फरवरी में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में अभियान चला रखा है.

ये भी पढ़ेंः MP News: जहरीली कफ सिरप लिखने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, 14 बच्चों की मौत के बाद बड़ा एक्शन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?