Punjab News : पंजाब में पूर्व मंत्री के आवास पर हमला करने वालों के खिलाफ NIA ने चार लोगों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. बताया जा रहा है कि इसमें खालिस्तान के गुर्गें भी शामिल थे.
Punjab News : पंजाब में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित आवास पर ग्रेनेड से हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपना शिकंजा कस दिया है. खालिस्तानी गुर्गों समेत चार लोगों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दायर कर दिया है. चंडीगढ़ की एक अदालत में शनिवार को दायर आरोप पत्र में दो आरोपियों उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी सैदुल अमीन और हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी अभिजोत जांगड़ा के अलावा दो फरार आरोपियों के नाम शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन फरार आरोपियों की पहचान यमुनानगर निवासी कुलबीर सिंह सिद्धू और हरियाणा के करनाल निवासी मनीष उर्फ काका राणा के रूप में हुई है.
जबरन वसूली के लिए किया गया
पूर्व मंत्री और BJP नेता के आवास पर हमला 7 अप्रैल, 2025 की रात को किया गया था. इसके बाद 12 अप्रैल को NIA ने ये जांच अपने हाथों में ले ली. जांच के दौरान NIA द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक कार्यकर्ता सिद्धू ने अपने सहयोगी मनीष के साथ मिलकर पंजाब के प्रमुख नेताओं को निशाना बनाने की कोशिश की थी. साथ ही उन्होंने इसके लिए अपना एक गिरोह भी तैयार किया, जिसके माध्यम से जबरन वसूली की जा सके. इसी बीच मनीष ने अमीन को भर्ती करने के बाद पूर्व मंत्री के घर पर ग्रेनेड फेंकने का फैसला किया. जांच एजेंसी ने बताया कि अमीन को ग्रेनेड सिद्धू ने दिया था, जबकि जांगड़ा ने धन मुहैया कराया था.
10 लाख रुपये रखा गया इनाम
जांच एजेंसी के बयान में आगे कहा गया कि हमला करने के बाद सिद्धू ने एक पोस्टर प्रसारित किया था, जिसमें मनीष के साथ मिलकर साजिश रचने की जिम्मेदारी ली गई थी. इसके बाद सिद्धू के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है और उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया. NIA ने इससे पहले अप्रैल 2024 में पंजाब स्थित विश्व हिंदू परिषद (VIP) नेता विकास प्रभाकर की लक्षित हत्या संबंधित एक मामले में सिद्धू के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था. बयान में कहा गया है कि आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने भगोड़ों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने तथा भारत में सक्रिय BKI के अन्य सदस्यों की पहचान करने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें- MP News: जहरीली कफ सिरप लिखने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, 14 बच्चों की मौत के बाद बड़ा एक्शन
