Bihar Politics: झामुमो बिहार चुनाव में INDIA BLOC के सहयोगी के रूप में कम से कम 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है.
Bihar Politics: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को कहा कि यदि 14 अक्टूबर तक INDIA BLOC द्वारा पार्टी को सम्मानजनक सीटें आवंटित नहीं की जाती हैं तो पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर अपना निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि झामुमो बिहार चुनाव में INDIA bloc के सहयोगी के रूप में कम से कम 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने यहां मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम महागठबंधन के साथ हैं और गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. हम बिहार में महागठबंधन के नेताओं से आग्रह करते हैं कि वे गठबंधन में झामुमो की हिस्सेदारी जल्द से जल्द घोषित करें, क्योंकि नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
JMM की तैयारी पूरी
उन्होंने कहा कि झामुमो की केंद्रीय समिति की बैठक 15 अक्टूबर को होने वाली है. भट्टाचार्य ने कहा कि इसलिए तब तक हमारी सीटें आवंटित हो जानी चाहिए. अन्यथा हम केंद्रीय समिति की बैठक में अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. हम एक स्वतंत्र राजनीतिक दल हैं और हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि झामुमो मजबूती से चुनाव लड़ना जानता है, खासकर भाजपा के खिलाफ. उन्होंने कहा कि हम गठबंधन सहयोगियों के बीच किसी भी तरह का भ्रम नहीं चाहते हैं, क्योंकि इससे दूसरों को फायदा उठाने का मौका मिल सकता है. इसलिए हम चाहते हैं कि हमारी केंद्रीय समिति की बैठक तक सब कुछ सुलझा लिया जाए. बिहार में कई सीटें ऐसी हैं जहां अगर हम उनकी मदद नहीं करते हैं और हमारे नेता प्रचार नहीं करते हैं, तो इससे महागठबंधन को भारी नुकसान होगा. बिहार विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
हमने निभाया गठबंधन धर्मः भट्टाचार्य
उन्होंने कहा कि पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि झारखंड चुनाव में झामुमो ने अपने गठबंधन सहयोगियों कांग्रेस, राजद, भाकपा (माले) एल को सम्मानजनक हिस्सेदारी दी थी. भट्टाचार्य ने कहा कि इसलिए हम बिहार चुनाव में झामुमो के लिए भी सम्मानजनक सीटों की उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा कि 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को सात सीटें दी गई थीं, लेकिन वह केवल एक चतरा सीट ही जीत पाई थी. भट्टाचार्य ने कहा कि लेकिन हमने झारखंड में गठबंधन सरकार में राजद के एक भी विधायक को पांच साल के लिए मंत्री बनाया. 2024 के चुनावों में हमने झारखंड की पांच प्रतिशत सीटें यानी छह राजद को दीं. चुनाव जीतने वाले चार सदस्यों में से एक को गठबंधन धर्म निभाते हुए मंत्री बनाया गया.
ये भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, बिहार चुनाव से पहले किया बड़ा दावा
