3 Arrested In Bengal’s Durgapur Case: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म में 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
3 Arrested In Bengal’s Durgapur Case: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज के छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इसके बाद से पुलिस अलर्ट हुई और इसके बाद बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. बता दें कि पुलिस ने आरोपियों को मोबाइल नेटवर्क के जरिए दबोचा है.
आरोपियों की पहचान नहीं की गई उजागर
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभी तक उजागर नहीं की है. पुलिस ने केवल इतना बताया कि हमने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है औप बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. उनसे पूछताछ की जा रही है. यह एक बेहद संवेदनशील मामला है और हम आगे की जानकारी बाद में देंगे.
क्या हुई यह घटना ?
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने शनिवार को इस बात का खुलासा किया था कि यह घटना शुक्रवार रात दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर उस समय हुई जब द्वितीय वर्ष की छात्रा अपने एक दोस्त के साथ डिनर के लिए कॉलेज कैंपस से बाहर गई थी.
इस तरह हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने बताया कि रातभर जंगल में सर्च ऑपरेशन किया गया और मोबाइल नेटवर्क ट्रैकिंग के जरिए 3 आरोपियों को पकड़ लिया गया, जिनका इस मामले से संबंध पाया गया. इसके अलावा, पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के कुछ कर्मचारियों और पीड़िता के साथ मौजूद दोस्तों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
कैसी है पीड़िता की हालत?
गौरतलब है कि फिलहाल पीड़िता का अस्पताल में इलाज हो रहा और उसके हालात में सुधार दिख रहे हैं. उसके परिवार को हर संभव मदद दी जा रही है. पुलिस ने सभी से अपील की कि इस मामले में कोई भी असत्यापित जानकारी साझा न करें. पश्चिम बंगाल पुलिस महिलाओं के खिलाफ अपराधों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है.
ओडिशा के सीएम ने की घटना की निंदा
बता दें कि छात्रा ओडिशा की रहने वाली ही थी. इस कड़ी में ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को पश्चिम बंगाल सरकार से संपर्क करने और आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. पीड़ित परिवार को ओडिशा सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में IPS अफसर की मौत पर बढ़ा राजनीतिक दबाव, CM सैनी ने दिया ये जवाब, आरोपियों तक पहुंचेगी SIT
