Trump On Shutdown : अमेरिका में इस समय शटडाउन चल रहा है. इसके चलते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेंटागन को आदेश दिया है और कहा कि सभी उपलब्ध फंड का इस्तेमाल सैनिकों के लिए किया जाए.
Trump On Shutdown : अमेरिका में शटडाउन का दौर जारी है. ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप ने पेंटागन को आदेश देते हुए कहा है कि सभी उपलब्ध फंड का इस्तेमाल सैनिकों को वेतन देने के लिए किया जाएगा. इसे लेकर ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि हमारे बहादुर सैनिक वह वेतन नहीं खोना चाहिए जो उन्हें अधिकारपूर्वक मिलना है. उनका यह कदम शटडाउन के दौरान सैनिकों को वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के लिए एक अल्पकालिक उपाय है, लेकिन इसके तहत फेडरल कर्मचारियों को कोई राहत नहीं मिलेगी, जो अब तक वेतन के बिना काम कर रहे हैं और हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है.
इन्हें ठहराया जिम्मेदार
ट्रंप ने इसका जिम्मेदार डेमोक्रेट्स को ठहराया और कहा कि उन्होंने अपने कमांडर इन चीफ के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए रक्षा सचिव पीट हेगसेथ को निर्देश दिया है कि वे सैनिकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि इसके लिए फंड पहचान लिया गया है, लेकिन फंड के स्रोत का खुलासा नहीं किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह राशि रक्षा विभाग के अनुसंधान और विकास फंड से ली जाएगी.
यह भी पढ़ें: गाजा में जल्द ही होगी शांति, पहले चरण के लिए इजरायल-हमास में बनी सहमति; ट्रंप ने किया एलान
नौकरी से निकालना शुरू
यहां पर बता दें कि इसके तहत ट्रंप सरकार ने संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है, यह ट्रंप प्रशासन की ओर से डेमोक्रेट पार्टी पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन इससे अमेरिका में राजनीतिक संकट गहराने की भी आशंका दिखाई दे रही है. अमेरिका के बजट और प्रबंधन कार्यालय के निदेशक रस वॉट ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि छंटनी शुरू हो गई है.
10 दिन के लिए अमेरिका में हुआ शटडाउन
गौरतलब है कि अमेरिका में लगभग 1.3 मिलियन सक्रिय सैनिक हैं और शटडाउन के कारण उनकी अगले वेतन में देरी का खतरा मंडरा रहा था. पिछले शटडाउन में कांग्रेस ने सैनिकों के वेतन सुनिश्चित करने के लिए कानून पारित किया था. हालांकि, फेडरल कर्मचारियों के लिए ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है. हालांकि, अमेरिका में 1 अक्तूबर से ही शटडाउन की शुरुआत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Nobel Peace Prize: ट्रंप को लगा झटका, नहीं मिलेगा Nobel Peace Prize; तो कौन बना विजेता?
