Home Latest News & Updates मंधाना के पास इतिहार रचने का शानदार मौका, AUS के खिलाफ मुकाबले में हो सकता है कारनामा

मंधाना के पास इतिहार रचने का शानदार मौका, AUS के खिलाफ मुकाबले में हो सकता है कारनामा

by Live Times
0 comment
Smriti Mandhana

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 अक्टूबर को मुकाबला होने वाला है. ऐसे में स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के पास इतिहास रचने का मौका होगा.

IND vs AUS : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के बेहद करीब हैं. वहीं, टीम इंडिया का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है और इस मैच में मंधाना के पास इतिहास रचने का शानदार मौका है. यह मुकाबला आज ही होने वाला है. बता दें कि स्मृति मंधाना अब तक अपने ODI करियर में 4942 रन बना चुकी हैं और वह अपने 5000 रन पूरे करने से सिर्फ 58 रन दूर हैं.

रच सकती हैं यह इतिहास

बता दें कि स्मृति मंधाना ने अब तक अपने ODI करियर में कुल 4942 रन बना चुकी हैं और अपने 5000 रन पूरे करने से सिर्फ 58 रन दूर हैं. अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 रन बना लेती हैं, तो वह भारत की तहफ से कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय महिला बन जाएंगी. उनसे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान मिताली राज के नाम दर्ज है. यही नहीं, ODI क्रिकेट में 5000 रन का आंकड़ा छूने वाली वह दुनिया की 5वीं महिला क्रिकेटर बन जाएंगी.

यह भी पढ़ें: जायसवाल-सुदर्शन की जोड़ी का दिखा दम, 2 विकेट पर 318 रन की पारी; इस कल्ब में हुए शामिल

ODI के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर

मिताली राज (भारत) – 7805
चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) – 5992
सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 5925
स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) – 5873
स्मृति मंधाना (भारत) – 4942

वर्ल्ड कप में बड़े पारी का हो रहा है इंतजार

गौरतलब है कि अपने ODI करियर में स्मृति मंधाना का सफर अब तक बेहद शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. लेकिन बावजूद इसके वर्ल्ड कप में उनका बल्ला अब तक नहीं चला है. अब तक खेले 3 मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 23 रना का रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में अगर मंधाना यह रिकॉर्ड अपने नाम करती हैं, तो वह भारत की पहली एक्टिव महिला खिलाड़ी होंगी जिनके 5000 से अधिक ODI रन होंगे.

कहां खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला विशाखापत्तनम के ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच पर फैंस की निगाहें सिर्फ टीम इंडिया की जीत पर नहीं, बल्कि स्मृति मंधाना के इस यादगार रिकॉर्ड पर भी टिकी हुई है.

यह भी पढ़ें: Ind Vs Wi : Shubman Gill ने रचा इतिहास, तोड़ा रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड; इस क्लब में हुए शामिल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?