IND vs WI Highlights: दिल्ली के ग्राउंड पर खेला जा रहा भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. इस दौरान भारतीय टीम कमाल कर रही है.
IND vs WI Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के मैदान पर खेला जा रहा टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आगाज हो चुका है. इस दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में पहले दिन के खेल में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बल्ले का दम दिखा रहे हैं. इस मुकाबले में राहुल और जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 56 रनों का पारी शेयर की. इसके बाद से यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम इंडिया के पहली पारी में ही बड़ा स्कोर रख दिया. भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 318 का बड़ा स्कोर बना लिया है.
राहुल नहीं कर पाए कमाल
दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के मैदान पर खेला जा रहा यह मुकाबला के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल पांचवीं बार 150 रनों का आंकड़ा पार किया. स्टंप्स तक उन्होंने 173 रन बना लिए हैं. वहीं कप्तान शुभमन गिल अभी 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं,
अहमदाबाद टेस्ट में कमाल करने वाले खिलाड़ी केएल राहुल इस बार कमाल नहीं कर पाए. राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को खूब थकाया.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Diet Plan: रोहित शर्मा के नए लुक पर फिदा हुए फैन्स, रिवील हुआ डाइट प्लान; देखें तस्वीरें
जायसवाल ने किया बड़ा कारनामा
इस टेस्ट में यशस्वी जायसवाल कमाल कर दिया है. वह अपने टेस्ट करियर की 48वीं पारी में बैटिंग कर रहे हैं. इस छोटे से करियर में उन्होंने 5 बार पारी में 150 रनों के आंकड़ों को पार कर लिया है. अगर दूसरे दिन वो दोहरा शतक लगा पाते हैं, तो यह उनके रेड-बॉल करियर की तीसरी डबल सेंचुरी होगी. हालांकि, यह दूसरी बार है जब जायसवाल ने किसी टेस्ट मैच के पहले ही दिन 150 रनों का आंकड़ा छू लिया हो. इससे पहले उन्होंने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग टेस्ट में पहले दिन 179 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के गेंदबाज पूरे दिन संघर्ष करते रहे. दोनों विकेट जोमेल वारिकन ने झटके.
टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी़
सौरव गांगुली और युवराज सिंह – 300 रन VS पाकिस्तान (साल 2007, बेंगलुरु, 5वें विकेट के लिए)
ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा – 222 रन VS इंग्लैंड (साल 2022, बर्मिंघम, छठे विकेट के लिए)
ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा – 204 रन VS ऑस्ट्रेलिया (साल 2019, सिडनी, 7वें विकेट के लिए)
रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर – 203 रन VS इंग्लैंड (साल 2025, मैनचेस्टर, 5वें विकेट के लिए)
यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन – 193 रन VS वेस्टइंडीज (साल 2025, दिल्ली, दूसरे विकेट के लिए)
यह भी पढ़ें: New Record : डॉन ब्रेडमैन के इस रिकॉर्ड के करीब हैं शुभमन गिल, क्या तोड़ने में हो पाएंगे कामयाब
