Home Top News बिहार में फिर से NDA सरकार का फार्मूला तयः JDU और BJP लड़ेंगे 101-101 सीटों पर चुनाव

बिहार में फिर से NDA सरकार का फार्मूला तयः JDU और BJP लड़ेंगे 101-101 सीटों पर चुनाव

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Modi and Nitish

Bihar Election: बिहार में सत्तारूढ़ NDA ने रविवार को 243 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया.

Bihar Election: बिहार में सत्तारूढ़ NDA ने रविवार को 243 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया. इस चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडी(यू) और बीजेपी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि बाकी सीटें छोटे सहयोगियों के लिए छोड़ी गईं. इस आशय की घोषणा जेडी(यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के एक्स हैंडल पर की गई. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 29 सीटों पर समझौता किया है.

मांझी 6 सीटों पर खुश

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, जो कम से कम 15 सीटों पर ज़ोर दे रही थी, को केवल छह सीटें दी गई हैं, जबकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को भी छह सीटें मिली हैं. विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे और मतगणना 14 नवंबर को होगी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने रविवार को बिहार के विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल (यूनाइटेड) यानी जदयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं.

चुनाव के लिए तैयारः चिराग

राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह सीटें दी गई हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को भी छह सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है. इस मौके पर चिराग पासवान ने कहा कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं. इस बार बिहार में NDA की सरकार बनेगी. उधर, जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्हें 6 सीटें मिली हैं. वह खुश हैं. जब तक रहेंगे, मोदी जी के साथ ही रहेंगे. भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने एक्स पर लिखा, संगठित व समर्पित एनडीए. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए परिवार के सभी सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी सहमति से सीटों का वितरण पूर्ण किया.

  • BJP – 101 सीट
  • JDU – 101 सीट
  • LJP (रामविलास) – 29 सीट
  • RLM – 06 सीट
  • HAM – 06 सीट
    उन्होंने आगे लिखा कि एनडीए के सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का खुशी से स्वागत किया है. सभी साथी कमर कस चुके हैं और बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव के लिए भाजपा के मुख्यालय में मुख्य चुनाव समिति (सीईसी) बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए. मोदी ने कहा कि सभी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लग जाएं. इस बार जनता ने फिर NDA की सरकार बनाने का मन बना लिया है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली रवाना हुए लालू-तेजस्वी, अभी करना होगा महागठबंधन को सीट बंटवारे का इंतजार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?