Mahagathbandhan Seat Sharing : महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर लगातार चुनौती मिल रही है. लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं और उम्मीद थी कि सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा करेंगे.
Mahagathbandhan Seat Sharing : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर संग्राम मचा हुआ है. चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद भी अभी तक महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर प्लान नहीं बना है. पहले यह बात उड़ी थी कि सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला तय हो चुका है और कुछ सीटों पर भी विवाह है जिसको जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि मामला काफी पेचिदा बन चुका है. इसी बीच पता चला है कि सीटों के बंटवारे का विवाद कुछ समय जारी रह सकता है, क्योंकि RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
RJD परिवार कांग्रेस कर सकता है मुलाकात
लालू प्रसाद यादव सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन पर फैसला लेने के लिए अधिकृत करने वाली पार्टी महागठबंधन में एक प्रभावशाली उपस्थिति रखती है. पिता-पुत्र की जोड़ी, लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी के साथ अपने आवास से बाहर निकली तो उन उम्मीदवारों में निराशा की चीखें गूंज उठीं जो अपने समर्थकों से मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे. सुरक्षाकर्मियों को रबड़ी देवी के बंगले से खदेड़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जो मुख्यमंत्री आवास के ठीक सामने स्थित है. बताया जा रहा है कि RJD का परिवार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हस्तक्षेप की मांग करने के लिए दिल्ली पहुंच रहा है. मीडिया के एक हिस्से की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कांग्रेस का मानना है कि मतदाता अधिकार यात्रा की सफलता के बाद वह राज्य में कमजोर दल नहीं रह गया है और वह करीब उतनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है जितनी पांच साल पहले लड़ी थी.
कैसे होगा सीटों का बंटवारा
RJD प्रमुख के एक प्रमुख करीबी सहयोगी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं क्योंकि कल ‘जमीन के बदले नौकरियों घोटाले’ की सुनवाई है. बेशक, राष्ट्रीय राजधानी में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. यह घोटना कथित अनियमितताओं से संबंधित है जो कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार में प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुई थीं. सूत्रों ने यह भी दावा किया हमने मन बना लिया है और हम 243 सीटों में कम से कम आधी सीटें पर चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों ने कहा कि RJD 2020 की तुलना में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि 140 से ज्यादा सीटों पर 2020 में भी चुनाव लड़ा था. उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ कांग्रेस को ही नहीं, बल्कि छोटे राजनीतिक दलों को भी अपनी महत्वाकांक्षाओं पर लगाने होगा.
यह भी पढ़ें- NDA आज कर सकता है सीट शेयरिंग का एलान, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम फैसला
