Bihar Election 2025: लालू प्रसाद और उनके परिवार पर कोर्ट की तरफ से आरोप तय होने के बाद BJP हमलवार हो गई है. इसी बीच आशंका जताई जा रही है कि इस फैसले के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में RJD को नुकसान हो सकता है.
आईआरसीटीसी घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया. विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने लालू प्रसाद यादव को कहा कि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) में षड्यंत्र रचने का काम किया और आपने लोक सेवक के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया. साथ ही टेंडर हासिल करवाने में अनियमितताएं कीं. कोर्ट के ऐसे बयान सामने आने के बाद बिहार में राजनीति गरमा गई है और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है. BJP ने सोमवार को RJD पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि घोटाले, सरकारी ठेके देने में हेराफेरी और नौकरी का वादा करके लोगों की जमीन हड़पना RJD का शासन मॉडल है.
गरीब लोगों की जमीन हड़पी
BJP के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तेजस्वी यादव को बदलने जा रहे हैं, क्योंकि दिल्ली की एक अदालत उनके खिलाफ धारा 420 (पूर्ववर्ती दंड संहिता की धारा 420, जिसमें धोखाधड़ी का उल्लेख है) का आरोप तय करेगी. कथित भ्रष्टाचार मामले में तेजस्वी यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर लगाए आरोपों का हवाला देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने कथित तौर पर नौकरी वादा करके गरीब लोगों से जमीन हड़पने का काम किया. उन्होंने सवाल किया कि यही वह सामाजिक न्याय है जिसकी तेजस्वी और उनके परिवार के सदस्य बात करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चारा खाना, कोलतार पीना, सरकारी ठेकों में हेराफेरी करना और नौकरी का वादा करके जमीन हड़पना लालू प्रसाद का मॉडल है.
नौकरी नहीं मिलेगी, जमीन गंवानी पड़ेगी
BJP नेताओं ने तेजस्वी यादव के नौकरी देने वाले वादे के चक्कर में नहीं आने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि आपको प्रदेश में नौकरी तो नहीं मिलेगी, लेकिन आपको जमीन जरूर गंवानी पड़ जाएगी. बता दें कि बिहार में इस बार दो चरणों में चुनाव 6 और 11 नवंबर को होने वाला है, जबकि इसके नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी.
जानें क्या बोले तेजस्वी यादव
कोर्ट की तरफ से आरोप तय होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हम केस लड़ेंगे. हम शुरुआत से ही कहते आ रहे हैं कि चुनाव करीब आने के दौरान इस तरह का हथकंडा आजमाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन हम आगे केस जरूर लड़ेंगे. साथ ही बिहार की जनता समझदार है और वह अच्छी तरह जानती है कि प्रदेश में क्या हो रहा है. यह कुछ नहीं है बस बदले की राजनीति की कार्रवाई है.
यह भी पढ़ें- रेल मंत्री की बड़ी घोषणाः अब हर साल होगी RPF कर्मियों की भर्ती, रेलवे की उपलब्धि से दुनिया चकित
