Zelensky-Trump Meeting : यूक्रेन और रूस में जारी जंग के बीच जेलेंस्की एक बार अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. इससे पहले रूस ने यूक्रेन पर हवाई हमला किया और एक अस्पताल को तहस नहस कर दिया है.
Zelensky-Trump Meeting : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग चौथे साल में प्रवेश कर गई है और अभी भी हमले शांत नहीं हुए हैं. इसी बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की मीटिंग से पहले रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है. इस हमले में यूक्रेन का एक अस्पताल तबाह हो गया और सात लोग बुरी तरह घायल हो गए. यह हमला एक ऐसे वक्त में हुआ है जब जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलकर सैन्य मदद मांगने की तैयारी में जुटे हैं. क्षेत्रीय प्रमुख ओलेहहुबोव ने बताया कि यूक्रेन के उत्तर-पूर्व में खार्किव पर रूस हमले में शहर का मुख्य अस्पताल प्रभावित हुआ, जिससे 50 मरीजों को अस्पताल से निकालना पड़ा.
मास्को को बातचीत के लिए मेज पर लाना चाहिए
जेलेंस्की ने बताया कि हमले का मुख्य निशाना ऊर्जा संयंत्र थे. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि किन क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर कहा कि हर दिन, हर रात रूस बिजली संयंत्रों, बिजली लाइनों और हमारी गैसे सुविधाओं पर हमला कर रहा है. उन्होंने कहा कि रूस की तरफ से लंबे हमले उस अभियान का हिस्सा हैं, मास्को ने फरवरी 2022 में यूक्रेन की बिजली आपूर्ति बाधित करने के लिए किया था. यूक्रेनी नेता ने विदेशी देशों से रूस के लंबी दूरी के हमलों को करने में मदद करने आग्रह किया और देश को और अधिक वायु रक्षा प्रणालियां प्रदान कीं. जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया को मास्को को वास्तविक बातचीत के लिए मेज पर बैठने के लिए मजबूर करना चाहिए. बता दें कि जेलेंस्की शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं और बताया जा रहा है कि वह इस दौरान अमेरिका से अधिक हथियार की मांग कर सकते हैं.
मिसाइलें बढ़ाएंगी US-रूस के बीच तनाव
जेलेंस्की ने कहा कि हम अमेरिका, यूरोप और जी-7 समेत उन सभी साझेदारों की कार्रवाई पर भरोसा कर रहे हैं जिनके पास ये प्रणालियां हैं और जो हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए इन्हें प्रदान कर सकते हैं. वहीं, ट्रंप ने मास्को को चेतावनी दी है कि वह यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें भेज सकते हैं. ऐसा कदम जिसे पहले वाशिंगटन ने युद्ध बढ़ने के डर से खारिज कर दिया था. अमेरिका और रूस के बीच तनाव को और बढ़ा देगा. लेकिन यह मास्को से बातचीत के लिए प्रेरित कर सकता है, क्योंकि ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन द्वारा संभावित शांति समझौते के पहलुओं से पीछे हटने पर निराशा व्यक्त की थी. टॉमहॉक मिसाइलें यूक्रेन की सैन्य क्षमता को पहले मुकाबले काफी बढ़ा देंगी. दूसरी तरफ जेलेंस्की का कहना है कि लंबी दूरी की मिसाइलों और ड्रोनों का उपयोग करके उसके हमले रूस में गैस की भारी कमी पैदा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ‘मोदी-ट्रंप के बीच ये कैसी दोस्ती…’, मुनीर की तारीफ होने पर कांग्रेस ने साधा PM मोदी पर निशाना
