Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया और उनके मुख्यालयों से लेकर प्रशिक्षण केंद्र को मिसाइलों से हमला करके तबाह करने का काम किया.
Operation Sindoor : आतंकवाद-रोधी ‘ब्लैक कैट’ कमांडो बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के 41वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में आंतकियों के समूहों के मुख्यालयों, प्रशिक्षण केंद्रों और लॉन्चपैडों को तबाह कर दिया. शाह ने जोर देकर कहा कि अब कोई जगह आतंकियों के लिए सुरक्षित नहीं है, क्योंकि भारतीय सुरक्षा बल आतंकवाद के हर कृत्य को दंडित करने के लिए धरती की गहराइयों तक जाने के लिए कृतसंकल्प हैं.
आतंकियों पर की गई सटीक कार्रवाई
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया और उनके मुख्यालयों से लेकर प्रशिक्षण केंद्र को मिसाइलों से हमला करके तबाह करने का काम किया. अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन महादेव में हमारे सुरक्षा बलों ने पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले आतंकियों का सफाया करने करने के लिए सटीक कार्रवाई की. उन्होंने आगे कहा कि सेना की तरफ से इस तरह की कार्रवाई के बाद आम नागरिकों का सुरक्षा बलों में विश्वास पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी और उसके बाद ही सेना ने पाकिस्तान और PoK में निशाना बनाकर मिसाइल से आतंकियों के ढांचों को तबाह किया था.
आतंकी समूहों की जड़ों पर प्रहार किया
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. शाह ने कहा कि अगर अनुच्छेद 370 (जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद) को हटाने से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर तक आतंकियों के खिलाफ सरकार के अभियान का ध्यानपूर्वक विश्लेषण किया जाए, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों और आतंकी समूहों की जड़ों प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी चाहें कहीं छिपे हों और हमारे सुरक्षा बलों ने साबित कर दिया है कि अब आतंकवादियों के लिए कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है. हमारे सैनिक हर आतंकी कृत्य को दंडित करने के लिए धरती की गहराइयों तक जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव के लिए BJP ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इनको लगा झटका
