Home Top News ट्रंप के टैरिफ वार के बाद भी भारत की रफ्तार रहेगी तेज, IMF ने बताया कितने प्रतिशत की दर से होगी वृद्धि

ट्रंप के टैरिफ वार के बाद भी भारत की रफ्तार रहेगी तेज, IMF ने बताया कितने प्रतिशत की दर से होगी वृद्धि

by Sachin Kumar
0 comment

IMF News :भारतीय अर्थव्यवस्था अप्रैल-जून में 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी हैं, जिसमें अमेरिका द्वारा विनाशकारी टैरिफ लगाए जाने से पहले पांच तिमाहियों में सबसे अधिक है.

IMF News : भारत पर अमेरिका 50 फीसदी टैरिफ की बात लगातार कह रहा है और इसके बाद भी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत के विकास दर विश्व बैंक के मुकाबले बढ़ा दी है. पिछले दिनों विश्व बैंक ने भारत की विकास दर को 6.3 से 6.5 कर दिया था. अब IMF ने भी भारत की विकास दर 0.2 प्रतिशत की बढ़ाकर 6.6 फीसदी कर दिया है. हालांकि, आईएमएफ ने अगले साल भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर का अनुमान लगाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई के WTO की अपडेट की तुलना में यह 2025 के लिए एक ऊपर की ओर संशोधन है, जिसमें पहली तिमाही की मजबूत वृद्धि जुलाई से भारत से आयात पर अमेरिका की प्रभावी टैरिफ दर में वृद्धि की भरपाई कर देगी.

टैरिफ के बाद भी भारत आगे बढ़ने की उम्मीद!

वहीं, भारतीय अर्थव्यवस्था अप्रैल-जून में 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी हैं, जिसमें अमेरिका द्वारा विनाशकारी टैरिफ लगाए जाने से पहले पांच तिमाहियों में सबसे अधिक थी. इस महीने की शुरुआत में वर्ल्ड बैंक ने भी चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के विकास अनुमान के पहले 6.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया था और रिपोर्ट में कहा गया था कि देश के सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था में बने रहने की उम्मीद है. आईएमएफ ने 2025 और 2026 दोनों के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अपने पूर्वनुमान को संशोधित कर 6.4 प्रतिशत कर दिया था. वहीं, 2025 के विश्व आर्थिक परिदृश्य में देश की आर्थिक वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत और 2026 में 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था.

2026 में विश्व विकास की दर रहेगी ऐसी

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने आगे कहा कि वैश्विक विकास दर 2024 में 3.3 प्रतिशत से घटकर 2025 में 3.2 फीसदी और 2026 में 3.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया. यह जुलाई WEO अपडेट की तुलना में सुधार है, लेकिन अक्टूबर 2024 WEO में नीतिगत बदलावों से पहले किए गए पूर्वानुमानों से 0.2 प्रतिशत अंक कम है. साथ ही यह मंदी अनिश्चितता और संरक्षणवाद से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों को दर्शाती है. हालांकि टैरिफ का झटका मूल रूप से घोषित की गई दर से कम है. उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्था के लिए IMF ने कहा कि विकास दर 2024 में 4.3 प्रतिशत से घटकर 2025 में 4.2 फीसदी और 2026 में 4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था.

यह भी पढ़ें- ‘मोदी-ट्रंप के बीच ये कैसी दोस्ती…’, मुनीर की तारीफ होने पर कांग्रेस ने साधा PM मोदी पर निशाना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?