Tejashwi Yadav Will File Nomination Today : बिहार में विधानसभा चुनाव के तारीखों के एलान के बाद से पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. वहीं, अब तो नामांकन का समय भी पास आ गया है.
Tejashwi Yadav Will File Nomination Today : बिहार में महागठबंधन का सबसे बड़ा चेहरा तेजस्वी यादव ने राघोपुर से पर्चा भर दिया है. तेजस्वी ऐसे समय में पर्चा भरने जा रहे हैं जब गठबंधन में अभी सीट शेयरिंग को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं किया है. ये तीसरी बार है जब तेजस्वी राघोपुर सीट से अपना पर्चा दाखिल करने वाले हैं.
RJD की पारंपरिक सीट
यहां पर बता दें कि वैशाली जिले की राघोपुर सीट RJD की पारंपरिक सीट है. तेजस्वी से पहले इस सीट से लालू प्रसाद यादव ने जीत हासिल की था और इस सिलसिले को फिर राबड़ी देवी ने भी जारी रखा. हालांकि, साल 2010 में एक बार यहां JDU के सतीश कुमार जीत चुके हैं लेकिन तेजस्वी ने साल 2015 के बाद 2020 में यहीं से जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, बिहार चुनाव से पहले किया बड़ा दावा
ऐसे में आज तेजस्वी तीसरी बार पर्चा दाखिल कर रहे हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने BJP के सतीश कुमार को 38,174 वोटों से हराया था, 2015 में जीत का मार्जिन कम था लेकिन BJP के सतीश कुमार को 22,733 हजार वोटों से हराने में कामयाब रहे थे.
इस उम्मीदवार से तेजस्वी का मुकाबला
बता दें कि इस बार तेजस्वी यादव का मुकाबला प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के चंचल कुमार से होने वाला है. वहीं, BJP के उम्मीदवार के नाम का औपचारिक एलान होना अभी बाकी है. तेजस्वी यादव नामांकन से पहले एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और इसके बाद से नामांकन दाखिल करेंगे.
सीटों के एलान में क्यों हो रही है देरी ?
औपचारिक एलान का इंतजार ना करते हुए महागठबंधन की पार्टियों ने टिकट देने की शुरुआत कर दी है. RJD ने करीब चालीस सीटों पर टिकट सार्वजनिक कर दिए हैं. खुद लालू प्रसाद यादव ने नेताओं को सिंबल देते हुए फोटो जारी किया. हालांकि इसे लेकर पार्टी में कन्फ्यूजन भी हुआ, टिकट वापस लिए गए लेकिन फिर ये तय हुआ कि RJD के टिकट पर वही चुनाव लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: This time nothing is well in NDA, सीट बंटवारे के बीच उपेंद्र कुशवाहा के बयान से हलचल तेज
