JDU First Candidate List : JDU ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसके बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है.
JDU First Candidate List : JDU ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसके बाद से बिहार के सियासत में हलचल तेज हो गई है. लिस्ट में 3 विधायकों को टिकट नहीं मिला है और 27 सीटों पर नए उम्मीदवारों पर दांव खेल रही है. वहीं, इस लिस्ट में 4 महिलाओं को भी शामिल किया गया है. कुशेश्वर स्थान के विधायक अमन हजारी, बरबीघा के सुदर्शन और सकरा के अशोक कुमार चौधरी का टिकट काटा गया है. वहीं, मधेपुरा से कविता साहा को टिकट मिला है.
3 विधायकों का कटा टिकट
अपनी पहली लिस्ट में 57 प्रत्याशियों में तीन विधायकों के टिकट कट गए हैं. इनमें दरभंगा के कुशेश्वर स्थान (सुरक्षित) सीट के विधायक अमन हजारी का नाम शामिल है. बरबीघा से JDU विधायक सुदर्शन का भी टिकट कट गया है. सकरा के विधायक अशोक कुमार चौधरी भी बेटिकट हो गए हैं.
इन सीटों पर JDU ने बदले उम्मीदवार
- मधेपुरा
- दरभंगा ग्रामीण
- गायघाट
- मीनापुर
- सकरा
- कांटी
- बड़हरिया
- जीरादेई
- रघुनाथपुर
- एकमा
- परसा
- मांझी
यह भी पढ़ें: This time nothing is well in NDA, सीट बंटवारे के बीच उपेंद्र कुशवाहा के बयान से हलचल तेज
- वारिसनगर
- विभूतिपुर
- चेरिया बरियारपुर
- अलौली
- खगड़िया
- जमालपुर
- बरबीघा
- इस्लामपुर
- मोकामा
- फुलवारीशरीफ
- मसौढ़ी
- डुमरांव
- जगदीशपुर
- संदेश
इन महिलाओं को मिला टिकट
बता दें कि 57 सीटों में जिन सीटो पर 4 महिलाओं को JDU ने टिकट दिया है उनमें मधेपुरा से कविता साहा, समस्तीपुर से अश्वमेध देवी, विभूतिपुर से रवीना कुशवाहा व गायघाट से कोमल सिंह का नाम शामिल है.
रेखा गुप्ता ने भी दिया बयान
243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे. मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी. उधर, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार को चुनावी राज्य बिहार दौरे के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA भारी बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में वापसी करेगी. BJP के कुछ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने के कार्यक्रम में शामिल होने सीएम रेखा पटना पहुंची थीं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बिहार के लोगों ने देखा है कि NDA के शासन में राज्य में विकास की गति तेज हुई है और वे सत्तारूढ़ गठबंधन को वोट देंगे. उन्होंने कहा कि मैं देख सकती हूं कि बिहार में विकास की बहार है और हर तरफ खुशहाली छा रही है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने किया राघोपुर सीट से नामांकन दाखिल, साथ में रहे माता-पिता
