BJP 2nd List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA ने बुधवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी. भाजपा ने 12 और प्रत्याशियों को टिकट दिया है.
BJP 2nd List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA ने बुधवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी. भाजपा ने 12 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर के अलावा चर्चित IPS अधिकारी आनंद मिश्रा का भी नाम है. मैथिली ठाकुर को 14 अक्तूबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में बक्सर से भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा भी कुछ महीने पहले ही जनसुराज को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. अब भाजपा ने उन्हें टिकट दे दिया है. भाजपा ने पहली सूची में 9 महिलाओं को टिकट दिया है. इनमें किशनगंज से स्वीटी सिंह, प्राणपुर से निशा सिंह, परिहार से गायत्री देवी, नरपतगंज से देवंती यादव, कोढ़ा से कविता देवी, जमुई से श्रेयसी सिंह, औराई से रमा निषाद और वारसलीगंज से अरुणा देवी हैं.

BJP ने पटना साहिब से बदला प्रत्याशी
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इस बार पटना साहिब, कुम्हरार और दानापुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी को बदल दिया है. कुम्हरार से निवर्तमान विधायक अरुण सिन्हा की जगह संजय गुप्ता, पटना साहिब से नंद किशोर यादव की जगह रत्नेश कुशवाहा और दानापुर से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को टिकट दिया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार का दिन बेहद अहम था. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया. खेसारी लाल यादव की पत्नी के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जेडीयू ने मुजफ्फरपुर की उम्मीदवार सूची जारी कर दी है. गायघाट से लोजपा आर की नेता और पूर्व प्रत्याशी कोमल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि मीनापुर से जेडीयू के नेता अजय कुशवाहा को टिकट मिला है. कोमल सिंह लोजपा आर सांसद वीणा देवी की पुत्री हैं और बीते दो साल से क्षेत्र में सक्रिय हैं.
मीनापुर से JDU से अजय कुशवाहा को टिकट
अजय कुशवाहा को मीनापुर से पार्टी ने फिर से मौका दिया है. इन दोनों सीटों पर एनडीए की दावेदारी और मजबूत हो गई है. सारण जिले में जदयू ने एकमा, मांझी और परसा विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. एकमा से पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ़ धूमल सिंह को टिकट मिला है, जबकि मांझी सीट से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र और छपरा के पूर्व राजद विधायक रणधीर कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. परसा से राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुए निवर्तमान विधायक छोटेलाल राय को टिकट मिला है. जन सुराज पार्टी ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र से डॉ. संतोष सिंह को उम्मीदवार बनाया है. डॉ संतोष जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ हैं.
ये भी पढ़ेंः JDU ने पहली लिस्ट में इन दिग्गजों का काटा टिकट, 4 महिलाओं को दिया मौका; यहां बदले चेहरे
