Home Latest News & Updates ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल; रिप्लेसमेंट का किया एलान

ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल; रिप्लेसमेंट का किया एलान

by Live Times
0 comment
IND vs AUS ODI Series

IND vs AUS ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाना है. लेकिन इसके पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की परेशानी बढ़ गई है. स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया है.

IND vs AUS ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 19 अक्टूबर से खेली जानी है. लेकिन इसके पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की परेशानी बढ़ गई है और टीम को तगड़ा झटका लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए हैं जिसके कारण वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिप्लेसमेंट का भी एलान कर दिया है. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मार्नस लाबुशेन को स्क्वाड में शामिल किया गया है.

चोटिल हैं कैमरून ग्रीन

बता दें कि कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में खेल रहे थे. इस दौरान उन्हें पर्थ में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में 8 ओवर फेंकने थे, लेकिन उन्होंने केवल 4 ओवर फेंके और एक विकेट लिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें लगातार दो दिन गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी थी. इसके साथ ही उनकी चोट पहले से बेहतर बताते हुए एहतियात बरतते के लिए कहा गया है जिसके बाद से वह बाहर हो गए. उनके भारत के खिलाफ गेंदबाजी करने की भी संभावना भी बेहद कम जताई जा रही थी.

यह भी पढ़ें: गिल की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज में भारत ने दर्ज की जीत, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से चटाई धूल

ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई खिलाड़ी हैं चोटिल

गौर करने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया टीम में कई खिलाड़ी इस समय चोटिल चल रहे हैं. नियमित वनडे कप्तान पैट कमिंस चोटिल होने के कारण पहले से ही इस सीरीज से बाहर चल रहे हैं. दूसरी ओर कैमरून ग्रीन की चोट ने टीम मैनेजमेंट को तगड़ा झटका दिया है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि वह इस समय अच्छे लय में चल रहे थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आखिरी वनडे मैच में 55 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली थी. दूसरी ओर विकेटकीपर जोश इंगलिस पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने की वजह से कम से कम पहले दो वनडे नहीं खेल पाएंगे.

मार्नस लाबुशेन को फिर मिला मौका

वहीं, मार्नस लाबुशेन को भले ही वनडे में खराब प्रदर्शन के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन इसके बाद घरेलू क्रिकेट में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और सेलेक्टर्स को प्रभावित करने में सफल रहे हैं. बता दें कि उन्होंने पिछली 5 घरेलू पारियों में 4 शतक जड़े हैं और अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: और किस-किस टीम से होने वाली है भारत की WTC में भिड़ंत, जानें इस सीरीज का पूरा शेड्यूल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?