Designer Saree for Festive Season: इस फेस्टिव सीज़न ट्रेडिशनल लुक में ग्लैमर का टच एड सकती हैं. आज आपके लिए इस सीजन सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली डिजाइनर साड़ियों का कलेक्शन लाए हैं.
17 October, 2025
Designer Saree for Festive Season: त्योहार शुरू हो चुके हैं और अब वक्त है अपने एथनिक वार्डरोब में थोड़ा ग्लैमरस एड करने का. अगर आप इस बार कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं, तो डिजाइनर साड़ियों से बेहतर भला क्या होगा. ये साड़ियां ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन होती हैं. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए इस फेस्टिव सीजन की सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग साड़ियों का कलेक्शन लाए हैं.

बनारसी साड़ी
हर फेस्टिव सीज़न बनारसी सिल्क साड़ी का अपना ही जलवा रहता है. गोल्डन ज़री वर्क और रिच फैब्रिक इन साड़ियों को हर त्योहार और सेलिब्रेशन के लिए क्लासिक चॉइस बनाता है. चाहे दिवाली पार्टी हो या पूजा, ये साड़ी आपको रॉयल वाइब देगी.

ऑर्गेंजा साड़ी
अगर आप सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो ऑर्गेंजा फ्लोरल साड़ी आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है. ये साड़ी लाइटवेट होती है. इसे आप मिनिमल जूलरी और मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

सीक्विन साड़ी
कियारा आडवाणी से लेकर दीपिका पादुकोण तक, सीक्विन साड़ी इस वक्त बॉलीवुड हसीनाओं की फेवरेट बनी हुई हैं. शिमरी ब्लाउज़ और हाइलाइटर टच के साथ ये साड़ी आपको रात की पार्टी में बेस्ट दिखाएगी.
यह भी पढ़ेंःJanhvi Kapoor का येलो चिकनकारी लहंगा बना वेडिंग सीजन का नया ट्रेंड, देखे एलीगेंस और ग्रेस का परफेक्ट संगम

चिकनकारी साड़ी
अगर आप लखनऊ का ट्रेडिशनल शाही अंदाज़ अपनाना चाहती हैं, तो चिकनकारी साड़ी आपके लिए ही है. लाइट जॉर्जेट फैब्रिक और कढ़ाई इसे डेलिकेट और क्लासी बनाती है.

पटोला साड़ी
हैंडवोवन पटोला साड़ी रंग, भी त्योहार के लिए बढ़िया ऑप्शन है. अगर आप इस फेस्टिव सीज़न में कुछ एक्सक्लूसिव पहनना चाहती हैं, तो पटोला साड़ी एक परफेक्ट इन्वेस्टमेंट है जिसे आप हर खास मौके पर फ्लॉन्ट कर सकती है.

रेडी-टू-ड्रेप
अगर आप चाहती हैं कि साड़ी पहनना ईजी और स्टाइलिश दोनों हो, तो प्री-स्टिच्ड साड़ी ट्राई करके देखें. ये साड़ियां मॉडर्न लुक देती हैं. इन्हें आप हॉल्टर नेक ब्लाउज या फिर कॉर्सेट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः इस फेस्टिव सीजन ट्राई करें 6 ट्रेंडी ब्लाउज फ्रंट नेक डिज़ाइन, त्योहार पर दिखेंगी स्टाइल क्वीन
