Home Latest News & Updates ODI World Cup: वर्ल्ड कप खेलने पर क्या बोले रोहित शर्मा, बच्चे से बात करते हुए वायरल हुआ वीडियो

ODI World Cup: वर्ल्ड कप खेलने पर क्या बोले रोहित शर्मा, बच्चे से बात करते हुए वायरल हुआ वीडियो

by Live Times
0 comment
Rohit Sharma 2027 ODI World Cup

Rohit Sharma 2027 ODI World Cup: हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने साल 2027 ODI वर्ल्ड कप में खेलने पर अपनी राय खोलकर रखी है.

Rohit Sharma 2027 ODI World Cup: स्टार प्लेयर रोहित शर्मा भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शुरू होने से पहले अपने फैन्स को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने खुद मान लिया है कि वो 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. बता दें कि इस समय रोहित ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं, जहां 19 अक्टूबर से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

क्या रोहित ने दिया वर्ल्ड कप खेलने का हिंट

रोहित शर्मा ने एक संस्था के साथ जुड़कर बच्चे से मुलाकात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2023 ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार गई थी. लेकिन अब भी रोहित वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने के अधूरे सपने को पूरा करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल; रिप्लेसमेंट का किया एलान

वीडियो की बात करे तो इसमें एक बच्चा रोहित से पूछता है कि अगला वर्ल्ड कप कब है? रोहित शर्मा ने ‘2027’ कहकर जवाब दिया. बच्चे ने दूसरा सवाल पूछा कि क्या आप 2027 के वर्ल्ड कप में खेलेंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि हां, मैं वर्ल्ड कप में खेलना चाहता हूं. इस जवाब को सुनकर फैन्स बेहद खुश हो गए हैं.

कितने वर्ल्ड कप खेल चुके हैं रोहित शर्मा?

यहां पर बता दें कि रोहित शर्मा ने अब तक तीन ODI वर्ल्ड कप खेले हैं. उन्होंने 28 मैचों में 60.57 के शानदार औसत से 1575 रन बनाए हैं, जिनमें 7 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित ने साल 2015, 2019 और 2023 ODI वर्ल्ड कप खेला है. 2023 में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम बिना कोई मैच हारे फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ विजेता का एलान, अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना की हुई बल्ले-बल्ले

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?