Nagrota Assembly By-election : नगरोटा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की दावेदारी पीछे खींचने के बाद अब नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस ने कहा कि गठबंधन का मान रखते हुए ऐसा फैसला लिया.
Nagrota Assembly By-election : जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है और उसके लिए कांग्रेस ने इस चुनाव को नहीं लड़ने का फैसला किया है. इसी बीच कांग्रेस ने इस सीट को नेशनल कॉन्फ्रेंस दे दी है और दोनों गठबंधन सहयोगियों ने पिछले साल विधानसभा गठबंधन में लड़ा था. इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को सुरक्षित सीट देने से इनकार करने के बाद गठबंधन थोड़ा मुश्किल दौर से गुजरने लगा था. बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश की चार राज्यसभा सीटों पर 24 अक्टूबर को चुनाव होना है. साथ ही इसी बीच नगरोटा और बडगाम विधानसभा में 11 नवंबर को उपचुनाव आयोजित किए गए हैं.
BJP विधायक की मृत्यु के बाद हुई सीट खाली
31 अक्टूबर को पिछले साल BJP विधायक देवेंद्र सिंह राणा की मृत्यु होने के बाद नगरोटा विधानसभा सीट खाली हो गई थी. इसके अलावा बडगाम सीट मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा अपने परिवार के गढ़ गंदेरबल में दो विधानसभा सीटें जीतने के बाद एक सीट बरकरार रखी थी और उसके बाद दूसरी खाली हो गई थी. जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस ने BJP को हराने के व्यापक हितों और लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए नगरोटा विधानसभा सीट अपने सहयोगी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस को देने का फैसला किया है. वहीं, राज्यसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ मतभेद के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने गुरुवार को कहा कि अगर कांग्रेस के पास नगरोटा के लिए बेहतर उम्मीदवार है तो हम इस पर समझौता करने के लिए तैयार है.
BJP और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच मुकाबला
वहीं, रविंदर शर्मा ने कहा कि नगरोटा विधानसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय JKPCC की एक रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा करने के बाद लिया गया है. साथ ही इस रिपोर्ट में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव 2024 में नगरोटा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस दूसरे स्थान पर रही थी, ऐसे में वहां पर बेहतर उम्मीदवार NC ही दे सकती है. कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि गठबंधन के व्यापक मानदंडों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने व्यापक हितों और BJP को हराने के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए अपनी सहयोगी पार्टी को देने का फैसला किया है. बता दें कि BJP ने इस सीट पर देवेंद्र सिंह राणा की बेटी देवयानी राणा को मैदान में उतारा है और देवयानी शनिवार को इस निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इसके अलावा देवेंद्र सिंह राणा ने विधानसभा चुनाव 2024 में नगरोटा सीट पर 30,472 मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की थी और उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी नेशनल कॉन्फ्रेंस जोगिंदर सिंह को हराया था और उन्हें इस सीट पर 17,641 मत मिले थे.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना के CM ने पूछा- जब 21 साल के युवा IAS-IPS बन सकते हैं, तो विधायक क्यों नहीं?, विधानसभा में लाएंगे प्रस्ताव
