Home राज्यBihar बिहार चुनाव: सीट बंटवारे पर जारी खींचतान के बीच कांग्रेस ने जारी की 7 और उम्मीदवारों की लिस्ट

बिहार चुनाव: सीट बंटवारे पर जारी खींचतान के बीच कांग्रेस ने जारी की 7 और उम्मीदवारों की लिस्ट

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Rahul Gandhi

Bihar Election: कांग्रेस ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सात और उम्मीदवारों के नाम जारी किए, जिससे पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या 61 हो गई.

Bihar Election: कांग्रेस ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सात और उम्मीदवारों के नाम जारी किए, जिससे पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या 61 हो गई. कांग्रेस ने आधी रात के बाद छह उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की, जबकि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर औपचारिक समझौता नहीं हो पाया है. गठबंधन के दो मुख्य घटक राजद और कांग्रेस के बीच सहमति नहीं बन पाई है. छह उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, कांग्रेस ने वाल्मीकि नगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अररिया से अबीदुर रहमान,अमौर से जलील मस्तान, बरारी से तौकीर आलम, कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा और सिकंदरा (एससी) से विनोद चौधरी को मैदान में उतारा है. बाद में पार्टी ने सुपौल विधानसभा क्षेत्र से मिन्नत रहमानी को मैदान में उतारा.

कांग्रेस 61 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

सूत्रों ने कहा कि अंतिम नाम की घोषणा कर दी गई है और पार्टी 61 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जो पिछली बार 70 थी. चुनावी राज्य बिहार में रविवार को इंडिया ब्लॉक के कवच में दरारें बिल्कुल स्पष्ट हो गईं, जहां राजद और कांग्रेस के असंतुष्ट उम्मीदवारों ने नेतृत्व पर टिकटों की बिक्री का आरोप लगाया. दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन सोमवार है. कदवा से अहमद खान को टिकट दिया गया. इसके बाद शुक्रवार को पार्टी ने जाले से ऋषि मिश्रा को टिकट दिया. शनिवार को पार्टी ने पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की.उधर, महागठबंधन में डिप्टी सीएम की पद की मांग को लेकर अब तक अड़े विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी ने विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इसमें कटिहार, बिहपुर, केसरिया समेत पांच विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.

मुकेश सहनी के भाई भी मैदान में

विकासशील इंसान पार्टी ने चैनपुर से बाल गोविंद सिंह, सुगौली से मनोज सहनी, बिहपुर अपर्णा कुमारी मंडल, कटिहार से सौरव अग्रवाल और केसरिया से वरुण विजय को टिकट दिया है. वहीं इससे पहला पहली सूची में छह उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. इसमें औराई से भोगेंद्र सहनी, बरूराज से राकेश कुमार, दरभंगा सदर से उमेश सहनी, कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती, आलमनगर से नवीन निषाद, गौड़ाबौराम से संतोष सहनी को वीआईपी ने टिकट दिया. संतोष, मुकेश सहनी के भाई हैं. इस सीट से राजद प्रत्याशी ने भी नामांकन भर दिया था लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया. वहीं पहले चर्चा थी कि गौड़ाबौराम से मुकेश सहनी खुद चुनाव लड़ेंगे. लेकिन बाद में मुकेश सहनी ने स्पष्ट कहा कि वह चुनाव ही नहीं लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने डिप्टी सीएम पद की मांग फिर से दोहराई. कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो वह डिप्टी सीएम बनना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंः ‘फर्जी मतदाताओं’ को लेकर महाराष्ट्र में विपक्ष करेगा प्रदर्शन, इन पार्टियों के नेता होंगे शामिल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?