Former President Sarkozy : फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को विदेश से अवैध जुटाने को लेकर दोषी माना गया है और उन्हें कोर्ट से पांच साल की सजा भी सुना दी गई है.
Former President Sarkozy : फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी (Nicolas Sarkozy) को 2007 के एक मामले में कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है. वह देश के पहले राष्ट्रपति होंगे जो जेल का सजा काटेंगे. बताया जा रहा है कि मंगलवार से पूर्व राष्ट्रपति की पेरिस की ला सैंटे जेल में पांच साल की सजा शुरू हो सकती है. जेल जाते वक्त सरकोजी ने कहा कि एक निर्दोष व्यक्ति को जेल में डाला जा रहा है. उनको किसी खास सेल में रखा जाएगा, जिसको आम बोलचाल की भाषा में VIP सेक्शन कहते हैं और वह एकांत में अपनी सजा को पूरा करेंगे. सरकोजी ने साल 2007 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान लीबियाई शासक मुअम्मर गद्दाफी (Muammar Gaddafi) की सरकार से अवैध धन जुटाने का आरोप था और इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा शुरू हो गया. वहीं, गुरुवार को जब उन्हें दोषी माना गया तो कोर्ट ने उसी वक्त सजा भी सुना दी.
राजनयिक लाभ पहुंचाने के लिए पाया दोषी
वहीं, कोर्ट ने कहा कि उनकी सजा की तारीफ अभी तय नहीं होगी और अदालत की तरफ से यह कदम 70 वर्षीय सरकोजी को पुलिस अधिकारियों की ओर से कोर्ट रूम से सीधे जेल भेजने के अपमान से बचाने के लिए लिया गया है. अदालत ने सरकोजी को 2005 से 2007 तक लीबिया से राजनयिक लाभ पहुंचने के बदले अपने चुनाव अभियान के लिए धन जुटाने की साजिश में सपोर्ट करने के लिए दोषी पाया है. इसके अलावा कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए यह भी कहा कि सरकोजी अपनी अपील की सुनवाई की प्रतीक्षा किए बिना जेल की साज काटना शुरू कर देंगे. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सरकोजी को बाकी कैदियों से अलग रखा जाएगा.
अभी सजा काटने की तारीख तय नहीं
अदालत ने सरकोजी को अन्य तीन आरोपों से बरी कर दिया, जिसमें मुख्य रूप से अवैध चुनाव अभियान वित्तपोषण, भ्रष्टाचार और सार्वजनिक धन के गबन को छिपाना. कोर्ट ने कहा कि इस बात का पक्का सबूत सामने नहीं आया है कि लीबिया से आए पैसों को उपयोग सच में चुनाव अभियान के दौरान इस्तेमाल किया था या नहीं. लेकिन भ्रष्टाचार करना अपराध ही रहेगा. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ जज ने करीब एक घंटे तक अपना पढ़ा. इसके अलावा जब सरकोजी को कोर्ट सजा सुना रही थी उस वक्त कोर्ट रूम में बैठी उनकी पत्नी कार्ला ब्रूनी अदालत में स्तब्ध बैठी रहीं. फ्रांस के इतिहास में पहला अवसर है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति को चुनावी अभियान में चंदा लेने के मामले में दोषी करार दिया गया है. आपको बताते चलें कि निकोलस सरकोजी ने 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति पद को संभाला था. वे उस वक्त तक सबसे चर्चित राष्ट्रपतियों में से एक बन गए थे.
यह भी पढ़ें- ‘भारत ने हमेशा धर्म का पालन किया’, PM मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर ने अन्याय का बदला लिया
