Home राज्यDelhi सुबह-सुबह गोलियों से गूंजी दिल्ली, रंजन पाठक समेत बिहार के 4 गैंगस्टर एनकाउंटर में ढेर

सुबह-सुबह गोलियों से गूंजी दिल्ली, रंजन पाठक समेत बिहार के 4 गैंगस्टर एनकाउंटर में ढेर

by Live Times
0 comment
Bihar Gangsters Encounter

Bihar Gangsters Encounter: दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बिहार के चार कुख्यात बदमाशों की मौत हो गई. गोलीबारी में गैंग का सरगना रंजन पाठक भी मारा गया.

23 October, 2025

Bihar Gangsters Encounter: आज सुबह दिल्ली का रोहिणी इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा. दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बिहार के चार कुख्यात बदमाश ढेर हो गए. मुठभेड़ में सिग्मा एंड कंपनी नाम के गैंग के चारों बदमाशों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बिहार में हत्या के कई मामलों में कथित तौर पर शामिल चार वांछित अपराधी रोहिणी में दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए.

गैंग का सरगना था रंजन पाठक

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को हुई, जब संयुक्त टीम ने आरोपियों की तलाश के लिए एक अभियान शुरू किया था. ये आरोपी कथित तौर पर कई दिनों से दिल्ली में छिपे हुए थे. पुलिस के अनुसार, मारे गए बदमाशों की पहचान रंजन पाठक(25 वर्ष) , विमलेश महतो (25 वर्ष), मनीष पाठक (33 वर्ष) और अमन ठाकुर (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसमें रंजन पाठक इस गैंग का सरगना था. ये सभी बिहार के निवासी थे और कई हत्याओं और जबरन वसूली सहित जघन्य अपराधों के लिए वांछित थे. अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान, आरोपियों ने कथित तौर पर पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में चारों घायल हो गए. उन्हें रोहिणी के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- भू-माफियाओं पर सख्त एक्शन का आदेश, योगी ने दी चेतावनी, जनता से मिलकर दिए समाधान के निर्देश

बिहार चुनाव में दहशत फैलाने की थी साजिश

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरोह का सरगना रंजन पाठक बिहार और आसपास के राज्यों के कुछ हिस्सों में एक संगठित आपराधिक नेटवर्क चलाता था. यह गैंग बिहार विधानसभा चुनाव में दहशत फैलाने की फिराक में था. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी. एक ऑडियो कॉल का इंटेल मिलने के बाद पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर चारों बदमाशों को ढेर कर दिया.

हत्या के बाद मीडिया को भेजा था बायोडाटा

सिग्मा एंड कंपनी नाम का ये गैंग इतना बेखौफ था कि इसने मीडिया को अपना बायोडाटा तक भेजा था. गैंग के सरगना रंजन पाठक ने सीतामढ़ी में एक नामी व्यक्ति की हत्या करके मीडिया को अपना बायोडाटा भेजा था. इसके बाद इनका प्लान बिहार विधानसभा चुनाव में हिंसा फैलाने का था, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया.

यह भी पढ़ें- बिना हेलमेट सफर बना जानलेवा: मुरथल से लौटते वक्त बैरियर से टकराई बाइक, तीन दोस्तों की मौत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?